क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह का दावा, सपा-बसपा और कांग्रेस के साथ आने से इसलिए बढ़ जाएंगी उनकी सीटें

मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किए जाने के मौके पर आयोजित रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष को 2019 में उत्तर प्रदेश जीतने की खुली चुनौती दे डाली।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

Recommended Video

Amit Shah ने UP Election में महागठंबधन को बताया BJP जीत की वजह | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश के बाकी राज्यों की अपेक्षा यूपी का सियासी पारा सबसे ज्यादा चढ़ा हुआ है। भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए यूपी में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आरएलडी जहां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना चुके हैं, तो वहीं भाजपा के दिग्गजों ने भी सूबे में विपक्ष की घेराबंदी शुरू कर दी है। रविवार को मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किए जाने के मौके पर आयोजित रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष को 2019 में उत्तर प्रदेश जीतने की खुली चुनौती दे डाली।

'यूपी में हमारी सीटें 73 से 74 होंगी, 72 नहीं'

'यूपी में हमारी सीटें 73 से 74 होंगी, 72 नहीं'

रैली में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'आज पूरे विपक्ष द्वारा देशभर में एक भ्रम फैलाया हुआ है कि सपा और बसपा इकट्ठा होंगे, बुआ-भतीजा इकट्ठा होंगे तो उत्तर प्रदेश में क्या होगा? क्या होगा, बताइए तो जरा, बल्कि अगर बुआ, भतीजा और राहुल जी हाथ मिलाते हैं तो यूपी में हमारी लोकसभा सीटों की संख्या 73 से घटकर 72 नहीं होगी, बल्कि 74 हो जाएगी। मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि जैसे आज यहां भाजपा का भगवा झंडा लहरा रहा है, आगे भी इसी तरह लहराएगा।'

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा बसपा में हुई डील, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगाये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा बसपा में हुई डील, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा

पूर्वांचल को लेकर सपा-बसपा को घेरा

पूर्वांचल को लेकर सपा-बसपा को घेरा

मुगलसराय में पूर्वांचल के वोटरों को साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'मैं अब से पहले अक्सर कहता रहा हूं कि जब तक उत्तर प्रदेश तरक्की नहीं करेगा, देश भी तरक्की नहीं कर सकता। आज मैं कहता हूं कि जब तक मेरे पूर्वांचल का विकास नहीं होगा, देश का भी विकास नहीं होगा। सपा और बसपा ने पिछले 15 साल तक यूपी में सरकार चलाई, लेकिन प्रदेश के विकास के कुछ नहीं किया। आज जब भाजपा यूपी का विकास करने में लगी है तो इन दोनों पार्टियों को इससे भी जलन हो रही है। भाजपा की सरकार ने किसानों के हित में फसलों के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोत्तरी की।'

'लोकसभा का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी BJP'

'लोकसभा का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी BJP'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है और भारतीय जनता पार्टी अगले साल लोकसभा का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी। अमित शाह ने राज्यसभा में लाए गए ओबीसी विधेयक को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस इस बिल को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे ताकि देश की जनता जान सके कि पिछड़े समुदाय के लोगों के लिए कांग्रेस के मन में क्या है।

ये भी पढ़ें- 2019 से पहले BJP के खिलाफ कांग्रेस ने फैलाया गठबंधन का जाल, 7 राज्यों में रचा चक्रव्यूहये भी पढ़ें- 2019 से पहले BJP के खिलाफ कांग्रेस ने फैलाया गठबंधन का जाल, 7 राज्यों में रचा चक्रव्यूह

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: BJP President Amit Shah Challenged SP BSP to Win Uttar Pradesh in General Elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X