क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019 : मथुरा से एक बार फिर 'बसंती' मैदान में, इस बार आसान नहीं है राह

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Election 2019: Hema Malini फिर लड़ेंगी Mathura Seat से चुनाव, Watch Video |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, वहीं अमित शाह को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की 'बसंती' और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का भी नाम शामिल है। उन्हें इस बार भी मथुरा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इस बार उनकी राह उतनी आसान नहीं रहने वाली है।

सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन से बदले समीकरण

सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन से बदले समीकरण

दरअसल, इस बार उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण 2014 लोकसभा चुनाव से अलग रहने का अनुमान जताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की तीन अहम पार्टिया समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने महागठबंधन किया है। इस महागठबंधन के चलते बीजेपी की राह इस चुनाव उतनी आसान होने की संभावना कम ही नजर आ रही हैं। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर से यूपी की मथुरा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय लोकदल ने कुंवर नरेंद्र सिंह मथुरा से उम्मीदवार बनाया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- आडवाणी की सीट गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह </strong>इसे भी पढ़ें:- आडवाणी की सीट गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह

हेमा मालिनी पर बीजेपी आलाकमान ने जताया भरोसा

हेमा मालिनी पर बीजेपी आलाकमान ने जताया भरोसा

मथुरा में पिछले लोकसभा चुनाव की स्थिति देखें तो बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी को 5 लाख 74 हजार 633 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को 2 लाख 43 हजार 890 मत मिले थे। हालांकि पिछले चुनाव में स्थिति और मौजूदा स्थिति में काफी अंतर है। इस बार राष्ट्रीय लोकदल का सपा और बसपा से गठबंधन है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि हेमा मालिनी को इस बार चुनाव काफी मेहनत करनी होगी।

लोग चाहते हैं, मैं मथुरा से चुनाव लड़ूं: हेमा मालिनी

मथुरा से टिकट मिलने पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा, "लोग चाहते हैं कि मैं मथुरा से चुनाव लड़ूं। मैं अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे फिर से चुना है। मैं पूरी मेहनत करूंगी और इलाके में विकास लाने की कोशिश करूंगी। मैं अन्य राजनेताओं की तरह नहीं हूं, यहां के लोग मेरे काम को पसंद करते हैं।"

मथुरा से रालोद ने कुंवर नरेंद्र सिंह को दिया है टिकट

मथुरा से रालोद ने कुंवर नरेंद्र सिंह को दिया है टिकट

वहीं भाजपा की पहली लिस्ट पर गौर करें तो राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बागपत से सत्यपाल सिंह, मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे। वहीं गाजियाबाद से वी के सिंह को फिर से टिकट दिया गया है। अमेठी से स्मृति ईरानी एक बार फिर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी। नागपुर से बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव</strong>इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: BJP MP Hema Malini once again contest from Mathura Seat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X