क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अमित शाह के रोड शो से बिहारी बाबू को औकात दिखाने' की खबर पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 भले ही अपने आखिरी दौर में हो, लेकिन सियासी पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही हाल बिहार की पटना साहिब सीट लोकसभा सीट पर देखने को मिला है। हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने उस खबर को लेकर भाजपा को घेरा है, जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना में प्रस्तावित रोड शो के जरिए 'बिहारी बाबू को उनकी औकात' दिखाएंगे। इसी का जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "कोई भी "बाहरी" आ कर कभी "बिहारी" के DNA की बात कर जाता है तो कोई "औक़ात" की। इसका जवाब तो अब बिहार की जनता 23 मई को देगी।"

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर दिया करारा जवाब

पूरे मामले पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "सुन कर बहुत दुःख हुआ कि भाजपा की भाषा की महा गिरावट बिहार तक आखिर पहुंच ही गयी है। कहा जा रहा है कि अमित शाह पटना में रोड शो के ज़रिए हमें "औकात" दिखाने आ रहे हैं। मैं जो भी हूं, पटना और बिहार की जनता के प्यार और आशीर्वाद के बदौलत हूं।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- राजीव गांधी को लेकर पायल रोहतगी ने स्वरा भास्कर को सुनाई खरी-खोटी, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब </strong>इसे भी पढ़ें:- राजीव गांधी को लेकर पायल रोहतगी ने स्वरा भास्कर को सुनाई खरी-खोटी, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

शत्रुघ्न बोले- 23 मई को बिहार की जनता उन्हें उनकी औकात दिखाएगी

अगले ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "ये One Man Show और Two Men Army के कार्यकाल में भाजपा की बिहारियों के प्रति गिरती मानसिकता का प्रतीक है। "बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानल्लाह!" कोई भी "बाहरी" आ कर कभी "बिहारी" के DNA की बात कर जाता है तो कोई "औक़ात" की। इसका जवाब तो अब बिहार की जनता 23 मई को देगी। जय बिहार, जय हिंद!"

कांग्रेस उम्मीदवार ने 2015 के 'डीएनए' बयान का किया जिक्र

कांग्रेस उम्मीदवार ने 2015 के 'डीएनए' बयान का किया जिक्र

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मुझे पता चला है कि कुछ लोग कह रहे कि वह (अमित शाह) मुझे मेरी औकात दिखाने के लिए यहां आ रहे हैं। यह भाजपा के लिए बैकफ़ायर करने वाला है। ऐसा लगता है कि भाजपा 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से कोई सबक नहीं सीखा है, जब डीएनए पर टिप्पणी का खामियाजा एनडीए को चुकाना पड़ा था।" शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, "मैंने सुना है कि अमित शाह पटना आ रहे हैं। देश सभी का है, अगर वो सामान्य तौर पर आ रहे हैं तो उनका स्वागत है जैसा कि दूसरे लोगों का होता है। उन्हें चाय और पकौड़े दिए जाएंगे और जनता उनसे सवाल भी पूछेगी।"

पढ़ें, पटना साहिब लोकसभा सीट का पूरा प्रोफाइल

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: "Bihar To Show Them Their Aukaat": Shatrughan Sinha On Amit Shah Roadshow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X