क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नजरबंद' होने से पहले राजा भैया ने किया ट्वीट, जनता से की ये अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वहीं, बाहुबली विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने नजरबंद होने से पहले एक ट्वीट किया है। राजा भैया को जिला प्रशासन ने वोटिंग से पहले नजरबंद करने का आदेश दिया था।

राजा भैया ने किया ट्वीट, जनता से की ये अपील

राजा भैया ने किया ट्वीट, जनता से की ये अपील

रघुराज प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, 'कौशाम्बी लोकसभा की सम्मानित मतदाताओं के लिये जनता की सत्ता यानी जनसत्ता को चुनने का समय आ गया है। जनसेवा के नये अध्याय की शुरुआत करिए।' बता दें कि आज यूपी की कौशाम्बी, बहराइच, कैसरगंज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, धौरहरा, फतेहपुर,फैजाबाद, गोंडा और बाराबंकी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर राजा भैया ने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह और कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को राजा भैया ने टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें: कौशाम्बी लोकसभा चुनाव की हर खबर

राजा भैया को केवल मतदान की छूट

6 मई को होने वाले मतदान से पहले जिला प्रशासन ने राजा भैया समेत प्रतापगढ़ के 8 प्रभावशाली लोगों को एक दिन के लिए नजरबंद करने का आदेश दिया था। इनमें राजा भैया के साथ सपा नेता गुलशन यादव, बाबागंज विधायक विनोद सरोज और सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव का नाम है। वोटिंग के दौरान कुंडा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। नजरबंद किए गए लोगों को केवल मतदान करने की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, 'कन्फ्यूज हैं प्रियंका गांधी'ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, 'कन्फ्यूज हैं प्रियंका गांधी'

कुंडा को छावनी में तब्दील किया गया

कुंडा को छावनी में तब्दील किया गया

कुंडा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से शांति व्यवस्था कायम रखने के पूरे इंतजाम किए गए हैं। 1993 में राजनीति की शुरूआत करने वाले राजा भैया कुंडा सीट से लगातार 6 बार विधायक चुने गए हैं। वह प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री भी रह चुके हैं। कुंडा और आसपास के इलाकों में राजा भैया का खासा प्रभाव है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तहत अब 12 और 19 मई को मतदान होना शेष है, इसके बाद 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: before house arrest, raja bhaiya appeals from public of kaushambi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X