क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली वालों से बोले केजरीवाल, तुम मुझे 7 सीट दो मैं तुम्हें सीलिंग से निजात दूंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण में दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूर्ण राज्य की मांग के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कारोबारियों की अहमियत को देखते हुए आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा है।

lok sabha elections 2019: Arvind Kejriwal urged traders for support promised sealing drive to stop

कारोबारियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि दिल्ली की सातों सीटें जीतने के बाद वह सीलिंग से राहत दिलाने के काम करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी, जो कभी व्यापारियों की पार्टी हुआ करती थी, अब उनकी कमर तोड़ दी है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि व्यापारियों को उनसे पैसा वसूलने के इरादे से हजारों नोटिस भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 की हर खबर एक क्लिक में पढ़िए

तुम मुझे 7 सीट दो मैं तुम्हें सीलिंग से निजात दूंगा- अरविंद केजरीवाल

13 अप्रैल को मायापुरी इलाके में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने इस मामले में दखल दी और सीलिंग रुकवाने का काम किया। उन्होंने कहा, जब पिछले महीने सीलिंग हो रही थी, आप सरकार ने इसपर स्टे लेने की सारी कोशिश की थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं सभी व्यापारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि आप हमें सभी लोकसभा सीटें जीताकर देते हैं, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि कोई सीलिंग न हो। आप हमारे हाथ मजबूत करें, हम आपको न्याय देंगे।'

ये भी पढ़ें: EVM को लेकर अब कांग्रेस के इस पूर्व सीएम ने की बड़ी मांगये भी पढ़ें: EVM को लेकर अब कांग्रेस के इस पूर्व सीएम ने की बड़ी मांग

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बर्बाद होने के बाद भी कुछ कारोबारी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देना चाहते हैं। लेकिन पीएम मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी है। इस मायाजाल के अलग कारोबारियों को सच्चाई नजर आएगी। कारोबारी सोचें कि आखिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनते क्यों देखना चाहते हैं, पीएम मोदी इसपर जवाब क्यों नहीं देते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी की नीतियों ने कारोबारियों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी ने ऐसा बुरा हाल किया जिससे उबर पाना आसान नहीं। मोदी सरकार ने इसी तरह से जीएसटी के मामले में किया जिसके कारण नौकरियां जाती रहीं।' अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।

बीजेपी किया आम आदमी पार्टी पर पलटवार

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी नोटबंदी और सीलिंग के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया खुद जीएसटी काउंसिल के सदस्य थे और उन्होंने 'एक देश-एक टैक्स' का समर्थन किया था। सीलिंग के मुद्दे पर बीजेपी विधायक ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से 351 सड़कों को 'वाणिज्यिक' के रूप में अधिसूचित ना करने को लेकर भी सवाल किया।

ये भी पढ़ें: गुरदास से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सनी देओल को लेकर आई एक और बड़ी खबरये भी पढ़ें: गुरदास से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सनी देओल को लेकर आई एक और बड़ी खबर

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: Arvind Kejriwal urged traders for support promised sealing drive to stop
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X