क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश ने तेज बहादुर यादव को बनाया उम्मीदवार तो केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

वाराणसी से तेज बहादुर यादव को सपा का टिकट दिए जाने पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी ने सोमवार को वाराणसी में अपना प्रत्याशी बदलते हुए बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इससे पहले सपा ने कांग्रेस की पूर्व नेता शालिनी यादव को वाराणसी से टिकट दिया था। शालिनी यादव की जगह अब तेज बहादुर यादव वाराणसी में सपा के टिकट पर महागठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे। समाजवादी पार्टी के इस कदम को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को उनके इस फैसले के लिए बधाई दी है।

'एक तरफ नौकरी गंवाने वाला, दूसरी तरफ छीनने वाला'

'एक तरफ नौकरी गंवाने वाला, दूसरी तरफ छीनने वाला'

समाजवादी पार्टी ने सोमवार दोपहर को पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव का टिकट काटते हुए बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अखिलेश जी, आपको बहुत बहुत बधाई। PM को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम। एक तरफ मां भारती के लिए जान दांव पर लगाने और जवानों के हक की लड़ाई में अपनी नौकरी गंवाने वाला शख्स, दूसरी ओर जवानों की आवाज उठाने वाले की नौकरी छीनने और जवानों की लाशों पर वोट मांगने वाला शख्स।'

ये भी पढ़ें- तेज बहादुर अब चुनावी रण में पीएम को देंगे चुनौती, जानिए उनका सफरये भी पढ़ें- तेज बहादुर अब चुनावी रण में पीएम को देंगे चुनौती, जानिए उनका सफर

19 मई को वाराणसी में वोटिंग

गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा सीट पर अंतिम और सातवें चरण में 19 मई को मतदान है। वाराणसी में आज नामांकन करने का आखिरी दिन था। पीएम मोदी पहले ही 26 अप्रैल को इस सीट से अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। वहीं तेज बहादुर यादव ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी में नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को सपा की ओर से ऐलान किया गया कि सेना के जवान तेज बहादुर यादव को वाराणसी से समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है। इसके बाद तेज बहादुर यादव ने सपा के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी के पूर्व विधायक अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।

असली और नकली चौकीदार के बीच की लड़ाई: सपा

असली और नकली चौकीदार के बीच की लड़ाई: सपा

हलांकि तेज बहादुर यादव को सपा का प्रत्याशी बनाए जाने की खबरें रविवार से ही सोशल मीडिया पर चलन लगी थी, लेकिन इस बात की पुष्टि तब हुई जब सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बर्खास्त जवान को लेकर नामांकन केंद्र पर पहुंचे। तेज बहादुर यादव ने कहा कि उन्होंने सपा के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया है। तेज बहादुर यादव के नामांकन के मौके पर सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि तेज बहादुर यादव किसान के बेटे हैं, इनके बेटे की हत्या हो गई। इन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, बीएसएफ में खराब खाने की शिकायत की थी, जिस वजह से इनको बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह असली और नकली चौकीदार के बीच की लड़ाई है।

खराब खाने की शिकायत पर बर्खास्त हुए थे तेज बहादुर

खराब खाने की शिकायत पर बर्खास्त हुए थे तेज बहादुर

आपको बता दें कि तेज बहादुर यादव ने साल 2017 में एक वीडियो जारी कर बीएसएफ में खराब खाना मिलने की शिकायत की थी। उनका वी़डियो सोशल मीडिया पर आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद मामला गृह मंत्रालय पहुंचा और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। वीडियो को लेकर सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए और बाद में तेज बहादुर यादव को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद हाल ही में तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरते हुए कहा कि वो गांधीवादी तरीके से पीएम मोदी के सामने अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़ें- वाराणसी सीट पर क्या कहतें है अभी तक के सियासी आंकड़े

English summary
Lok Sabha Elections 2019: Arvind Kejriwal Praises Akhilesh Yadav For Giving Ticket To Tej Bahadur Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X