क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता का अंतिम संस्कार कर वोट डालने पहुंचा बेटा, पेश की अनोखी मिसाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) 7 चरणों में संपन्न होंगे जिसके परिणाम 23 मई को घोषित होंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है।

पिता का अंतिम संस्कार कर वोट डालने पहुंचा बेटा

पिता का अंतिम संस्कार कर वोट डालने पहुंचा बेटा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब एक युवक अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद वोट करने पोलिंग बूथ पर पहुंचा। युवक का मुंडन हो चुका था और वह सफेद कपड़ा पहने पोलिंग बूथ पर आया और अपने मताअधिकार का इस्तेमाल किया। मध्य प्रदेश की सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी एक दुल्हन विदाई से पहले ससुराल जाने की बजाय पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची थी, शादी के जोड़े में दुल्हन मतदान करने पहुंची थी।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 की हर खबर

एमपी की सात सीटों पर आज मतदान

लोकसभा चुनाव के दौरान सोमवार को पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, 'कन्फ्यूज हैं प्रियंका गांधी'ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, 'कन्फ्यूज हैं प्रियंका गांधी'

23 मई को घोषित होंगे चुनाव परिणाम

23 मई को घोषित होंगे चुनाव परिणाम

मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह है, सुबह से पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। महिलाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। अधिकांश इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में एक पोलिंग बूथ के नजदीक ग्रेनेड फेंका गया था। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आई हैं। बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। बीजेपी उम्मीदवार का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता लोगों को वोट करने से रोक रहे थे।

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: A man arrives to vote after his father's last rites in Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X