क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Results 2019: राहुल गांधी का अमेठी में पिछड़ना और स्मृति इरानी का पहले से Thank you

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) के दौरान वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती साथ-साथ हो रही है। शुरुआती गिनती में यूपी से कई चौंकाने वाले रूझान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे हैं। इस सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी 6000 वोटों से आगे हैं। वहीं, कुल रूझानों की बात करें तो एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है।

अमेठी से ईरानी ने बनाई बढ़त

अमेठी से ईरानी ने बनाई बढ़त

अमेठी की हॉट सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर शुरुआती बढ़त बना ली है। ईरानी 6000 वोटों से आगे चल रही हैं और ये बढ़त बरकरार रही तो निश्चित तौर पर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अमेठी में बीजेपी राहुल गांधी को घेरने की कोशिश करती रही है, हालांकि पिछले चुनाव में भी ईरानी ने किस्मत आजमाई थी लेकिन राहुल गांधी ने यहां एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव की बात करें तो बीजेपी उम्मीदवार ईरानी शुरू से दावे करती रही हैं कि अमेठी की जनता बदलाव चाहती है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Results 2019: शुरुआती एक घंटे में यूपी में किसका दबदबा, जानिए कौन चल रहा है आगेये भी पढ़ें: Lok Sabha Results 2019: शुरुआती एक घंटे में यूपी में किसका दबदबा, जानिए कौन चल रहा है आगे

राहुल गांधी यहां से जीत दर्ज करते रहे हैं

एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा, '24 घंटे बाद.. जब हममें से अधिकांश लोग कल टीवी देख रहे होंगे और सीट दर सीट का हाल जानने की कोशिश करेंगे, इसका विश्लेषण करेंगे, ऐसे में मुझे अवसर मिल रहा कि उन लोगों को आभार जता सकूं जिन्होंने मेरी पार्टी और हमारे नेतृत्व के लिए अपना आशीर्वाद दिया।"

स्मृति ईरानी ने 24 घंटे पहले ट्वीट कर जताया था आभार

स्मृति ईरानी ने 24 घंटे पहले ट्वीट कर जताया था आभार

ईरानी ने चुनाव नतीजों से पहले कई ट्वीट किए, इसमें उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार जताया था। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह चुनाव आम जनता और विपक्षी दलों के बीच था। भारत के मतदाताओं ने उन अराजकतावादियों के खिलाफ वोट डाले हैं जो खड़े हो कर चिल्ला रहे थे 'भारत के टुकड़े होंगे'। मैं उन नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने भारत और उसके भविष्य पर पूरा भरोसा किया।"

Comments
English summary
lok sabha election results 2019: smriti irani leading from amethi, she thanked 24 hours ago
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X