क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2014 के मुकाबले 1.40 लाख ज्यादा वोट लेकर भी क्यों हार गए मनोज सिन्हा?

By राजीव ओझा
Google Oneindia News

गाजीपुर। नरेन्द्र मोदी की प्रचंड लहर में उनके एक सेनापति की कश्ती डूब गई। गाजीपुर में विकास पर भारी पड़ गया बाहुबली। मनोज सिन्हा के साथ दो साल में यह दूसरी बार हुआ है जब लक्ष्य करीब था लेकिन वह उसको हासिल करने से चूक गए। पहली बार मई 2017 में हुआ था जब लक्ष्य के बेहद करीब पहुँचने के बाद भी मनोज सिन्हा को मायूसी मिली थी। तब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते बनते रह गये थे। दूसरी बार 2019 के लोकसभा चुनाव में वह गाजीपुर न जीत सके। ऐसा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया।

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था

उत्तर प्रदेश में हालांकि बीजेपी गठबंधन को पिछले चुनाव की तुलना में 11 सीटें कम मिलीं हैं। प्रदेश में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के बावजूद 80 में 62 सीट जीत लेना बीजेपी की उपलब्धि ही कहा जायेगा। लेकिन गाजीपुर की हार पर मनोज सिन्हा के लिए शेर की ये लाइन सटीक बैठती हैं - हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी, जहां पानी कम था !ऐसा नहीं कि मनोज सिन्हा ने अपने लोकसभा की कभी उपेक्षा की हो। उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में क्षेत्र में काफी काम किया, लगातार गाजीपुर आकर जनता की समस्याओं से रूबरू होते रहे और उनको दूर करने का प्रयास किया। क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेल स्टेशन दिया, नई ट्रेन चलवाई और स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ध्यान दिया लेकिन मतदाताओं ने उनका साथ नहीं दिया।

मतदान प्रतिशत बढा लेकिन जीत नहीं मिली

मतदान प्रतिशत बढा लेकिन जीत नहीं मिली

लोकसभा चुनाव 2019 में गाजीपुर में 58.60 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2014 की तुलना में 5.63 फीसदी अधिक था। ऐसे में माना जा रहा था कि इसबार विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अधिक मतदाता घरों से निकले हैं लेकिन मनोज सिन्हा की तुलना में बाहुबली के भाई अफजाल अंसारी को अधिक वोट मिले। गाजीपुर की जनता ने विकास को परास्त कर दिया। मनोज सिन्हा अपने क्षेत्र की जनता की केमिस्ट्री समझने की कोशिश ईमानदारी से करते रहे लेकिन वहां की जातीय गणित ने मनोज सिन्हा और जनता के बीच की केमेस्ट्री को फेल कर दिया। यहां से मनोज सिन्‍हा एसपी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी से 1,19,392 वोटों से हार गये। गाजीपुर के लोकसभा चुनाव में एक ख़ास बात देखने को मिली। जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी को 5,66,082 वोट यानी कुल पड़े वोट का 51.2 फीसदी मिला जबकि मनोज सिन्हा को 40.15 यानी 446690 वोट मिले। बाकी के 9 प्रतिशत वोट गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडे अन्य 13 प्रत्याशियों में बंट गए। इन आंकड़ों से स्पष्ट हो जाता है कि 2019 के चुनाव में गाजीपुर लोकसभा सीता पर वोटों का जबरदस्त ध्रुवीकरण हुआ। मुसलमानों, पिछड़ा और दलित वर्ग ने एकजुट होकर वोट दिया। इसका परिणाम सामने है। अफजाल की इस जीत के अंतर को बड़ा करने में तीसरे नंबर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रामजी राजभर का योगदान रहा जिन्हें 32698 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी अजीत प्रताप कुशवाहा को यहां चौथा स्थान मिला, उन्हें 18188 वोट मिले। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अगर अपना उम्मीदवार न खड़ा करती तो इसका लाभ बीजेपी को मिलता और हार-जीत का अंतर इतना बड़ा नहीं होता।

2014 के चुनाव में गणित अलग था

2014 के चुनाव में गणित अलग था

2014 के चुनाव में गाजीपुर में 54.77 फीसदी मतदान हुआ था। उस समय कुल 9,86,673 वोट पड़े थे जिसमें मनोज सिन्हा को कुल 3,06,929 वोट मिले। यह कुला मतदान का 31.11 प्रतिशत था। बीजेपी के पक्ष में वोट का यह 28.30 प्रतिशत स्विंग था। तब दूसरे नंबर पर सपा की शिवकन्या कुशवाहा थीं जिनको कुल 2,74,477 वोट मिले थे और यह कुल पड़े वोट का 27.82 फीसदी था। सपा के खिलाफा यह स्विंग -21.40 अंको की थी । बसपा के कैलाशनाथ सिंह यादव को कुल वोट का 24.49 प्रतिशत यानी 2,41,645 वोट मिले ।बसपा के खिलाफ वोट स्विंग -15.74 फीसदी था। चौथे प्रत्याशी आरपीड़ी के डीपी यादव थे। उनको कुल वोट का 6.03 यानी 59,510 वोट मिले थे। उनके पक्ष में 6.03 मतों का स्विंग था । इस तरह पिछले चुनाव में मतों का उतना ध्रुवीकरण नहीं हुआ था जितना 19 के चुनाव हुआ। तब सपा और बसपा एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में थे जिसका लाभ बीजेपी को मिला था और मनोज सिन्हा 32,452 मतों के छोटे अंतर से किसी तरह जीत सके थे।

 गाजीपुर लोकसभा सीट पर वोट प्रतिशत (देखें चार्ट )

गाजीपुर लोकसभा सीट पर वोट प्रतिशत (देखें चार्ट )

क्रमांक. प्रत्याशी पार्टी ईवीएम वोट पोस्टल वोट कुल वोट वोट %

1अजीत प्रताप कुशवाहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 19656 178 19834 1.79

2 अफजाल अंसारी बहुजन समाज पार्टी 564144 1938 566082 51.2

3 भानु प्रभू पांडे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 7833 11 7844 0.71

4 मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी 443188 3502 446690 40.4

5 इश्वरी प्रसाद कुशवाह सीपीआई (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) 4935 11 4946 0.45

6 ब्रजेंद्र कुमार वर्मा किसान मजदूर संघर्ष पार्टी 1015 4 1019 0.09

7 भरत जनता राज पार्टी 949 0 949 0.09

8 राजेश कुमार यादव प्रगतिशील मानव समाज पार्टी 1813 9 1822 0.16

9 डॉ राजेश कुमार सिंह Bhartiya Jan Nayak Party 1226 6 1232 0.11

10 रामजी भारतीय जन नायक पार्टी 33868 9 33877 3.06

11 रामप्रवेश शर्मा रिंकू सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 3388 4 3392 0.31

12 वेदप्रकाश मौलिक आदिकार पार्टी 2396 4 2400 0.22

13 सन्तोष कुमार यादव राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी 2429 19 2448 0.22

14 मानवोदय नारायण सिंह प्रगति समाजवादी पार्टी (लोहिया) 6219 2 6221 0.56

15 नोटा नोटा 6831 40 6871 0.62

कुल 1099890 5737 1105627

Read Also- PICS: मिलिए सबसे खूबसूरत महिला सांसद से, जिनके सामने बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैं फेलRead Also- PICS: मिलिए सबसे खूबसूरत महिला सांसद से, जिनके सामने बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैं फेल

English summary
Lok Sabha Election results 2019: Manoj Sinha Loses Ghazipur Sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X