क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को फोन कर दी जीत की बधाई, क्षेत्र की तरक्की के लिए साथ काम करने की जताई इच्छा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फोन पर बातचीत की। इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में भारी जीत के लिए उनको बधाई दी और दक्षिण एशिया की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की ख्वाहिश का इजहार किया। विदेश मंत्रालय की और से जानकारी दी गई है कि नरेंद्र मोदी ने इमरान का धन्यवाद किया और क्षेत्र की तरक्की के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही। साथ ही इस बात पर जो दिया कि तरक्क के लिए आतंक का खात्मा हो।

दोनों नेताओं के बीच वातावरण बेहतर करने पर बातचीत

दोनों नेताओं के बीच वातावरण बेहतर करने पर बातचीत

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान ने दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और उन्नति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। इमरान खान ने दोनो देशों की जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सहयोग तथा इस क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए भरोसे और आतंकवाद तथा हिंसामुक्त वातावरण का बनाया जाना जरूरी है।

<strong>राष्ट्रपति से मिले नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश किया</strong>राष्ट्रपति से मिले नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश किया

ट्विटर पर भी दी थी खान ने बधाई

ट्विटर पर भी दी थी खान ने बधाई

इससे पहले 23 मई को नतीजे आने और भाजपा को जीत मिलने के बाद भी इमरान खान ने ट्वीट कर मोदी को बधाई दी थी। इमरान खान ने गुरुवार को ट्वीट किया, मैं भाजपा गठबंधन की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। इस पर मोदी ने जवाब देते हुए कहा था, मैं आपकी बधाई के लिए आभारी हूं । मैने हमेशा क्षेत्र में अमन और विकास को प्राथमिकता दी है।

 दुनियाभर से मिल रही मोदी को बधाई

दुनियाभर से मिल रही मोदी को बधाई

17 वीं लोकसभा के लुए हुए चुनाव में भाजपा और एनडीए को भारी जीत मिलने और नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से पीएम बनने का रास्ता साफ होने पर दुनियाभर के नेताओं से उनको बधाई संदेश मिल रहे हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल समेत दुनियाभर से नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं।

<strong>मोदी-शाह को घेरने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को आई भाजपा की याद, बोले- ये पार्टी हाल तक मेरी थी </strong>मोदी-शाह को घेरने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को आई भाजपा की याद, बोले- ये पार्टी हाल तक मेरी थी

Comments
English summary
lok sabha election results 2019 Imran Khan speaks to narendra modi congratulate him on victory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X