क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीत के बाद गंभीर ने ली चुटकी- ना 'लवली' कार ड्राइव चली, ना ही हुई 'आतिशी' बल्लेबाजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिल्ली क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके गौतम गंभीर ने खेल के मैदान में अपनी शानदार छाप छोड़ी थी। खेल जीवन में निभाई भूमिका को गंभीर की पहली पारी कहा जाता है जो काफी प्रतिष्ठित और यादगार रही थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर ने करियर की दूसरी पारी शुरू करने का फैसला राजनीति से लिया। उन्होंने ना केवल भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बल्कि पूर्वी दिल्ली से लोकसभा 2019 का चुनाव भी धमाकेदार तरीके से जीत लिया है।

गंभीर को 'गंभीर' स्तर की टक्कर कोई नहीं दे सका-

गंभीर को 'गंभीर' स्तर की टक्कर कोई नहीं दे सका-

उनकी खेल पारी की तरह ही राजनीतिक पारी भी यादगार रही और वे लोकसभा का अपना पहला ही चुनाव शानदार तरीके से जीतने में सफल रहे। अंतिम रुझान आने तक गंभीर के हिस्से में 6 लाख 93 हजार 522 वोट आ चुके थे। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला 'आप' प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेसी उम्मीदवार लवली सिंह से था लेकिन इनमें से कोई भी गंभीर को 'गंभीर' स्तर की टक्कर नहीं दे सका।

गंभीर ने साधा विपक्ष पर निशाना-

गंभीर ने साधा विपक्ष पर निशाना-

इस शानदार नतीजे के बाद गंभीर ने रोचक अंदाज में ट्वीट करके अपने विपक्षियों पर निशाना साधने के साथ भाजपा का शुक्रिया जताने वाला ट्वीट किया है। गंभीर ट्वीटर पर लिखते हैं- 'ना तो लवली कार ड्राइव काम आई और ना ही आतिशी बल्लेबाजी हो पाई। केवल भाजपा की 'गंभीर' विचारधारा को लोगों ने सपोर्ट किया। भाजपा और दिल्ली भाजपा टीम के साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के भरोसे को निराश नहीं करेंगे। '

'केजरीवाल ने खोया अपना जमीर'

'केजरीवाल ने खोया अपना जमीर'

इसके बाद गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, 'इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना ज़मीर और ईमान खोया है, 8 महीने में अपनी सत्ता खोएगा ! जितना कीचड़ AAP ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही ‘कमल' दिल्ली में खिलेगा !! आपको बता दें कि हरभजन ने इस अवसर पर गौतम गंभीर को अपना भाई बताते उनको जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Election Results 2019: गंभीर और मोदी की जीत पर हरभजन और रैना ने इस अंदाज में दी बधाईElection Results 2019: गंभीर और मोदी की जीत पर हरभजन और रैना ने इस अंदाज में दी बधाई

Comments
English summary
Lok Sabha Election Results 2019: Gambhir slams Kejriwal and takes a dig on the atishi and lovely singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X