क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में 8 कम हो जाएंगे भाजपा के विधायक, जल्द होगा उपचुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 'मोदी लहर' में जहां विपक्षी पार्टियों की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई, वहीं बीजेपी ने इस चुनाव बंपर सीटें भी अपने नाम की हैं। इस प्रचंड बहुमत में न सिर्फ बीजेपी के उम्मीदवार जीते बल्कि उन्होंने बड़े अंतर से ये जीत हासिल की। बात करें उत्तर प्रदेश की इस चुनाव में बीजेपी समेत प्रमुख सियासी दलों ने अपने विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया था। इनमें से 11 विधायकों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। जिन उम्मीदवारों ने इस आम चुनाव में जीत दर्ज की है उनमें भाजपा के आठ विधायक शामिल हैं, एक विधायक अपना दल के भी हैं। इनके अलावा सपा, बसपा के भी एक-एक विधायक अब सांसद बन गये हैं। 11 विधायकों के सांसद बन जाने पर प्रदेश में इतनी ही सीटों पर अब जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होंगे।

भाजपा के आठ विधायक बने सांसद

भाजपा के आठ विधायक बने सांसद

इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार कैबिनेट मंत्री उम्मीदवारी कर रहे थे, लेकिन इनमें से महज तीन को ही जीत मिली है। इनमें लखनऊ कैंट की विधायक और योगी आदित्यनाथ सरकार में परिवार और महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नाम है, जो कि इलाहाबाद से सांसद बनीं हैं। इनक अलावा टूंडला (सु.) फिरोजाबाद के विधायक और प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री एसपी सिंह बघेल, आगरा (सु.) लोकसभा सीट से सांसद बने हैं। कानपुर के गोविंद नगर से विधायक और प्रदेश सरकार में खादी व लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर से सांसद बने हैं। वहीं योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी अम्बेडकरनगर से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें बीएसपी के रितेश पांडे ने हार दिया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव परिणाम: सपा को मिली करारी हार के बाद अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला </strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव परिणाम: सपा को मिली करारी हार के बाद अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला

योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद से दर्ज की जीत

योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद से दर्ज की जीत

इनके अलावा कैराना लोकसभा सीट के तहत गंगोह से बीजेपी विधायक प्रदीप कुमार कैराना से सांसद चुने गए हैं। आरके सिंह पटेल ने बांदा से संसद का रास्ता तय किया, इससे पहले वह चित्रकूट के मानिकपुर से विधायक रह चुके हैं। बाराबंकी के जैतपुर (सु.) से विधायक उपेन्द्र रावत भी बाराबंकी (सु.) सीट से सांसद बन गए हैं। अलीगढ़ इगलास क्षेत्र के भाजपा विधायक राजवीर सिंह दिलेर अब हाथरस सीट से सांसद हैं। इनके अलावा भाजपा के विधायक अक्षयवर लाल भी गोंड भी सांसद बन गए हैं।

सपा-बसपा के भी एक-एक विधायक बने सांसद

सपा-बसपा के भी एक-एक विधायक बने सांसद

भाजपा के अलावा अपना दल एस, सपा और बसपा के भी एक-एक विधायक लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। सपा नेता आजम खान भी आजमगढ़ से विधायकी छोड़ रामपुर से सांसद बन गये। बसपा के अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा से विधायक रितेश पांडे भी अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से जीत गए।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
Lok Sabha Election Results 2019: Eight BJP MLAs become MPs in UP soon will be held byelections 11 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X