क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टिड्डियां का दिल्ली और यूपी पर जल्‍द होने वाला हैं दूसरा अटैक, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

टिड्डियां का दिल्ली और यूपी पर जल्‍द होने वाला हैं दूसरा अटैक, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान से आया टिड्डियों का विशाल झुंड जल्‍द ही दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में दूसरा बड़ा अटैक करने वाला हैं। पिछले कई दशकों में ये अटैक अब तक का सबसे बड़ा टिड्डियों का हमला हैं। अभी तक जहां ये टिड्डियां राजस्‍थान और गुजरात में जून से नवंबर के बीच में इन्‍हीं सीमाओं तक सीमित रहता था लेकिन इस बार इन्‍होंने महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश और मध्‍यप्रदेश को अपने चपेटे में ले लिया हैं। लोकस्‍ट वार्निंग ऑरगनाइजेशन ने अप्रैल में नोटिस किया कि अभी तक ये जहां छोटे झुंड में आती थी वहीं अब अरबों की संख्‍या में ये टिड्डियां अटैक कर रही हैं।

Recommended Video

Locust attack : Corona से जंग की बीच locust का आतंक , Delhi में बड़ा खतरा | वनइंडिया हिंदी
Locusts

मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी हैं कि दिल्ली के शहरी इलाकों में चूंकि 22 प्रतिशत हरियाली हैं इसके चलते वहां भी इनकाअटैक होगा। उन्‍होंने चेतावनी दी कि हवा का प्रवाह दिल्ली की तरफ होते ही इसका भयंकर प्रकोप दिल्‍ली में देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार अभी तक इसका प्रकोप दिल्ली में इसलिए नहीं दिखाई दिया क्योंकि हवा का रुख उत्‍तर की ओर था।

Locusts

आईएमडी को कृषि मंत्रालय ने आदेश दिया हैं कि टिड्डियों का रुख मौसम के आधार पर किस ओर होगा इसको लेकर सूचना देते रहें। आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्‍तव ने बताया कि हवा का रुख उत्तरी ओर हैं इसलिए दिल्‍ली इन टिड्डियों के अटैक से बचा हुआ हैं। वैज्ञानिक मोहम्‍मद फैसल ने बताया कि दिल्‍ली में कृषि कम होने के बावजूद टिड्डि़यों के अटैक में कोई कमी नहीं आएगी।

Locusts

फैसल ने बतााया कि रेगिस्‍ताान में टिड्डियों को खाने की कमी होने के कारण इन्‍होंने इस तरफ का रुख कर लिया। उदाहरण के तौर पर जयपुर जहां कि हरियाली और हरे भरे पार्क हैं इस कारण भोजन की तलाश में टिडियों ने इधर का रुख कर लिया। दिल्ली के हरियाली वाले क्षेत्रों में इसका ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा। ये एक दिन 35000 हजार लोगों के बराबर का भोजन चट कर जाएगी। पिछली बार रेलवेलाइन और वॉटर सप्‍लाई लाइन को प्रभावित करती आई हैं। इनके रेलवे लाइन पर अटैके के बाद लाइनों पर फिसलन हो जाती हैं जिसे साफ करवाना पड़ता हैं। इतना ही नहीं कुएं के पानी को भी ये प्रभावित करती आई हैं। उन्‍होंने बताया कि एक टिड्डी पांच सौ अंडे देती हैं । हमें इस टिड्यिों से बचने के उपाय से ही नही इनके प्रजनन को भी रोकने के उपाय करने होंगे। मुंबई के नेचुरल हिस्‍ट्री सोसाइटी के सोहेल मदन ने बताया कि ये सिर्फ गॉर्डेन और हरियाली वाले क्षेत्रों को ही नहीं बल्कि और कीड़ों के खाने के पदार्थों को भी चट कर जाती हैं।

Locusts

बता दें पिछले कई दिनों से पाकिस्तान से आए रेगिस्तानी टिड्डियों के विशाल झुंड पश्चिमी और मध्य भारत में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। ड्रोन, ट्रैक्टर और कारों की मदद से इन टिड्डियों के इलाक़ों की पहचान की जा रही है और कीटनाशक का छिड़काव करके उन्हें भगाने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद टिड्डियों के ये दल अभी तक 50 हज़ार हेक्टेयर कृषि-भूमि को बर्बाद कर चुके हैं ।

Comments
English summary
Locusts to be attacked soon in Delhi and UP,Experts gave this warning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X