क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टिड्डियों के आतंक से सहमे किसान, ओडिशा में जारी किया गया अलर्ट

Google Oneindia News

भुवनेश्‍वर। कोरोना संकट के बीच एक और संकट आ गया है जिससे किसान बहुत परेशान हैं। पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंची टिड्डियों की वजह से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है। ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के तहत विस्तार शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को किसानों को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें फसलों और वनस्पतियों पर कहर बरपाने ​​वाले टिड्डियों के हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।

टिड्डियों के आतंक से सहमे किसान, ओडिशा में जारी किया गया अलर्ट

ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने एक निर्देश में कुछ कदम सूचीबद्ध किए हैं जिससे राज्य के किसानों को टिड्डियों से निपटने के सर्वोत्तम तरीकों का पालन करने के लिए कहा गया है। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को सतर्क रहने और इस संबंध में एहतियात के तौर पर सूर्यास्त के बाद 5% नीम बीज कर्नेल अर्क (NSKE) 200 लीटर प्रति एकड़ फसलों और वनस्पतियों के छिड़काव जैसे तत्काल कदम उठाने के लिए कहा गया है।

किसानों से कहा गया है कि खेतों में टिड्डियों का हमला होने पर पटाखे, ढोल, नगाड़ा, थाली इत्यादि बजा बजाकर इन्हें बैठने से रोका जा सकता है। आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि टिड्डियों का दल सुबह 7 बजे से लेकर करीब शाम के 7 बजे तक उड़ता रहता हैं। इसके बाद टिड्डियां सो जाती हैं, जिसके बाद इन्हें मारा जा सकता है। उल्‍लेखनीय है कि टिड्डी को दुनिया में सबसे विनाशकारी प्रवासी कीट माना जाता है और एक वर्ग किलोमीटर में फैले एक झुंड में 8 से 15 करोड़ तक टिड्डी हो सकती हैं। टिड्डियों को औसत आकार 2 से ढ़ाई इंच तक का होता है। इतना ही नहीं अगर डेढ़ लाख टिड्डियों का वजन किया जाए तो वह करीब एक टन तक हो सकता है।

क्रैश से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, चंद सेकेंड में बिल्‍डिंगों से कैसे टकराया पाकिस्‍तानी विमानक्रैश से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, चंद सेकेंड में बिल्‍डिंगों से कैसे टकराया पाकिस्‍तानी विमान

Comments
English summary
Locust Warning Sounded In Odisha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X