क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के "न्याय" योजना पर विचार करना चाहिएः दिग्विजय सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन की तीसरी कड़ी में दिहाड़ी मजदूरों की चिंता करने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पहली बार दिहाड़ी मज़दूरों के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्हें धन्यवाद।

Digvijay

पूर्व कांग्रेस महासचिव दिग्वजिय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन विस्तार की घोषणा के तुरंत बाद एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में दिहाड़ी मजूदरों चिंता करने के लिए शुक्रिया करते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी आपकी सरकार ने जो राहत पैकेज दिया है विशेष कर मुफ़्त अनाज वितरण का उसे शीघ्र पालन करवाएं। साथ ही, दिग्विजय ने मुफ्त अनाज वितरण में राशन कॉर्ड की बाध्यता खत्म करने की सिफारिश की।

Digvijay

अपने दूसरे ट्वीट में दिग्वियज ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों के लिए वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में गरीबों के लिए घोषित न्याय योजना को लागू करने पर विचार करने की अपील कर दी। 2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल न्याय योजना में दावा किया गया था कि आने वाले 10 वर्षों में देश से गरीबी खत्म हो जाएगी।

 कोरोना संकट में जनसेवा से जुड़े लोगों के मुरीद हुए PM मोदी, खुले दिल से प्रशंसा की! कोरोना संकट में जनसेवा से जुड़े लोगों के मुरीद हुए PM मोदी, खुले दिल से प्रशंसा की!

बकौल दिग्वजिय सिंह, मोदी जी को नोबेल प्राइज़ विजेता, अभिजीत बेनर्जी के सुझाव पर 2019 कांग्रेस के घोषणा पत्र में ग़रीबों के लिए सुझायी गयी "न्याय" योजना पर विचार करना चाहिए, जिसमें प्रति माह हर गरीब परिवार के खाते में 6000/- रुपए जमा किए जाएं।

digvijay

गौरतलब है 2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में न्याय योजना को खूब प्रचारित किया गया था, जिसमें 2030 गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। घोषणा पत्र में दावा किया गया था कि न्याय योजना आने वाले 10 वर्षों में देश से गरीबी को खत्म कर देगी।

Covid 19: ऐसे रोगियों पर इबोला मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकता है भारत?Covid 19: ऐसे रोगियों पर इबोला मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकता है भारत?

digvijay

नोबेल प्राइज़ विजेता अभिजीत बनर्जी के सुझाव पर तैयार की न्याय योजना की रूपरेखा का लाभ देश की जनसंख्या के 20 फीसदी यानी 5 करोड़ परिवार( सबसे गरीब परिवार) को देने का प्रावधान किया गया था। इसके तहत प्रत्येक गरीब परिवार को हर साल 72000 रुपए और महीने में 6000 रुपए उनके खाते में दिए जाने की योजना थी।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन Extension: आलोचक प्रशांत किशोर ने पूछा, 'क्या सरकार के पास कोई प्लान-B है?'

Comments
English summary
In his tweet, Digvijay appealed to Prime Minister Modi to consider implementing the justice scheme announced for the poor in the manifesto released by the Congress party for the 2019 Lok Sabha elections. The justice plan included in the Congress manifesto released before the 2019 Lok Sabha elections claimed that poverty would be eradicated from the country in the coming 10 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X