क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूरे मई माह तक महाराष्ट्र में लागू रह सकता है लॉकडाउन, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा देश लड़ रहा है। इस संक्रमण ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है, जबकि 56 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। संक्रमण को देखते हुए देश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि वह इस लॉडाउन को पूरे मई माह तक लागू रख सकते हैं। प्रदेश सरकार मुंबई, पुणे की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, जहां प्रदेश के 90 फीसदी कोरोना संक्रमित लोग हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार उन इलाकों में लॉकडाउन को मई अंत तक लागू रखने पर विचार कर रही है जोकि रेड जोन के अंतर्गत आते हैं।

uddhav

पूरे मई माह रह सकता है लॉकडाउन
उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए सर्वदलीय बैठक की, जिसमे तमाम दलों के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दिए हैं कि प्रदेश में जो इलाके रेड जोन में आते हैं, वहां पर लॉकडाउन मई माह के अंत तक लागू रह सकता है, ताकि यहां कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि अकेले महाराष्ट्र में तकरीबन 18000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सर्वदलीय बैठक में मनसे चीफ राज ठाकरे ने कहा कि एसपीआरएफ के जवानों को कंटेनमेंट जोन में तैनात किया जाए, मुंबई कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आता है।

राज ठाकरे ने की मांग
राज ठाकरे ने कहा कि सरकार को किसी भी तरह के भ्रम को खत्म करने के लिए 10-15 दिन पहले इस बाबत लोगों को जानकारी दे। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने मांग की है कि ओद्योगिक सेक्टर को आर्थिक पैकेज दिया जाए ताकि लॉकडाउन के चलते हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई की जा सके। इस बैठक में कई अन्य नेताओं ने भी अपने सुझाव सरकार के सामने रखे।

Recommended Video

Coronavirus : Health Ministry ने दी राहत की खबर, 216 जिलों में Corona नहीं | वनइंडिया हिंदी

सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17974 है, जबकि 694 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में कोरोना वायरस से 472 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13717 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं पुणे की बात करें यहां 141 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2406 लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। नासिक में 31 लोगों की मौत हो गई है, यहां 715 लोग संक्रमित हैं। औरंगाबाद में 13 लोगों की मौत हो गई है, 468 लोग संक्रमित हैं। जबकि अकोला में 21 लोगों की मौत हो गई है, 290 लोग संक्रमित हैं।

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद प्रशासन ने डॉक्टरों को लेकर जारी किया नोटिस, भड़के डॉक्टर, अमित शाह को लिखा पत्रइसे भी पढ़ें- गाजियाबाद प्रशासन ने डॉक्टरों को लेकर जारी किया नोटिस, भड़के डॉक्टर, अमित शाह को लिखा पत्र

Comments
English summary
Lockdown may extend till May end in Maharashtra hints Uddhav Thackeray.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X