क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन बढ़ने के ऐलान के बाद चेतन भगत का ट्वीट हुआ वायरल, जमकर कमेंट कर रहे हैं लोग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन पार्ट-2 का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री ने तीन मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। पीएम ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में मंगलवार को यह भी कहा कि जो राज्‍य कोरोना वायरस के खिलाफ सख्‍ती रखते हुए अपने शहरों/क्षेत्रों में हॉटस्‍पॉट (कोराना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र) नहीं बनने देंगे, वहां 20 अप्रैल से जरूरी गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी।

लॉकडाउन बढ़ने के ऐलान के बाद चेतन भगत का ट्वीट हुआ वायरल, जमकर कमेंट कर रहे हैं लोग

पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में चेतन भगत ने बताया कि ट्रैवल पोर्टल और एयरलाइन्स कल के लिए टिकट बुक कर रहे हैं। चेतन भगत ने ट्वीट किया 'हेलो, किधर चले भाई? चलो चलो, गाड़ी अंदर, हैंगर में। अच्छा।" उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "स्थिति कठिन है। कुछ राहत के उपाय अपेक्षित थे और क्षेत्रों के हिसाब से जांच भी। लेकिन बड़ी चीजन यह है कि कोरोना विश्व स्तर की तुलना में यहां नियंत्रण में है।" आपको बता दें कि चेतन भगत अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार बखूबी साझा करते हैं।

क्‍या कहा पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के आखिर में देशवासियों से सात वचन मांगे और कहा कि जहां हैं, वहीं रहें और सुरक्षित रहें।

Lockdown के बीच पोर्न देखने में भारतीयों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्‍या कहते हैं आंकड़ेLockdown के बीच पोर्न देखने में भारतीयों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्‍या कहते हैं आंकड़े

Comments
English summary
Lockdown extended till May 3, Chetan Bhagat tweeted- Airlines still selling tickets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X