क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LOCKDOWN: कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल- गरीब 21 दिन कैसे खाएगा, तुरंत किए जाएं ये इंतजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस समय देश में लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 25 मार्च से 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन हुआ है। पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस की ओर से कुछ सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन को सबको मानना चाहिए लेकिन गरीब, मजदूर, सुरक्षाकर्मी और मेडिकल क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को सरकार नहीं समझ रही है। इन तबकों के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए हैं।

सुरजेवाला ने किए कई ट्वीट

सुरजेवाला ने किए कई ट्वीट

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कई ट्वीट किए हैं। सुरजेवाला ने कहा है, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर प्रधानमंत्री ने कोरोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया? स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? कोरोना से पैदा हुए रोजी रोटी के महासंकट का क्या हल किया। गरीब, मजदूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग 21 दिन कैसे काटेंगे? कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधाएं मिलना जरूरी है पर उनके लिए एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, सूट उपलब्ध क्यों नही? देश को मार्च में ही 7.25 लाख बॉडी सूट, 60 लाख एन-95 मास्क, 1 करोड़ 3 प्लाई मास्क की जरूरत है। ये कब मिलेंगे?

सुरजेवाला ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हकीकत है कि कोरोना के फैलाव के 84 दिन बाद 24 मार्च को आपकी सरकार ने वेंटिलेटर, सास लेने के उपकरणों और हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगाई है।कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए यही आपकी तैयारी है?

Recommended Video

Rahul Gandhi का Tweet, Coronavirus से उत्पन्न स्थिति से लड़ने के बताए रास्ते | वनइंडिया हिंदी

मोदी के संबोधन में गरीब का जिक्र नहीं

मोदी के संबोधन में गरीब का जिक्र ना होने की बात कहते हुए सुरजेवाला ने लिखा, आपने (मोदी ने) कोरोना से लड़ने के लिए 50 मिनट के दो भाषण दिए। देश स्तब्ध है कि आपने करोड़ों फैक्ट्री मजदूरों, दिहाड़ीदारों, मनरेगा श्रमिकों, रेहड़ी-ठेलावालों, खेतों में काम करने वाले मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों की रोज़ी रोटी के लिए एक शब्द नहीं कहा। 21 दिन ये अपने परिवारों का पेट कैसे पालेंगे?

सुरजेवाला ने इस समय किसानों के संकट पर कहा, देश की तिहाई आबादी खेती करती है। आपने एक शब्द भी किसानों के लिए नहीं कहा। अगले हफ़्ते से खड़ी फसल कटने के लिए तैयार है। फसल कैसे कटेगी, कैसे बिकेगी और उचित मूल्य कौन देगा? इस पर सरकार की क्या तैयारी है, आपको बताना चाहिए। इस संकटकाल में किसानों की कर्जमाफी ही एकमात्र रास्ता है। किसानों के कर्जे और रिकवरी तत्काल बंद करें। फसलों के उचित दामों पर खरीद की सम्पूर्ण व्यवस्था करें।

तैयारियों पर उठाए सवाल

सुरजेवाला ने 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से मेनीफेस्टो में शामिल की गई न्याय योजना लागू करने की मांग की है। सुरजेवाला ने कहा, आज जरूरत है कि कांग्रेस की ओर से सुझाई गई 'न्यूनतम आय योजन' को तत्काल लागू किया जाए। हर जन-धन खाते, पीएम किसान खाते, पेंशन खाते में 7500 रुपए जमा करवाएं ताकि गरीब आदमी के से कम दो वक्त रोटी खा सके।

सुरजेवाला ने कोरोना से लड़ने की तैयारी पर सरकार को पूरी तरफ फेल बताते हुए कहा कि देश करोना से लड़ेगा भी और इसे हराएगा भी। देश सरकार की घोषणा के साथ है लेकिन उपायों से पूरी तरह निराश है। कठिन पल नेतृत्व की अग्निपरीक्षा लेते हैं। अफसोस मोदी सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।

फेक है कोरोना वायरस के चलते आरबीआई का अपने वित्तवर्ष में बदलाव करने का मैसेजफेक है कोरोना वायरस के चलते आरबीआई का अपने वित्तवर्ष में बदलाव करने का मैसेज

21 तक देश में है लॉकडाउन

21 तक देश में है लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार से ही देश के ज्यादातर हिस्सों में बंदी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन को लागू कर दिया गया है। पंजाब, महाराष्ट्र में इससे पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है। बुधवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 562 तक पहुंच गई है। देश में अब तक इस महामारी से 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। दुनियाभर में बात करें तो साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 19 हजार लोगों की मौत हो गई है। इटली में सबसे ज्यादा 6800 लोगों की मौत हुई है।

Comments
English summary
lockdown corona virus congress randeep singh surjewala narednra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X