क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown: अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़, Tweet कर बोले- कोरोना तो पीछा ही नहीं छोड़ रहा

Google Oneindia News

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं, वो अपने ट्वीट के माध्यम से अपने फैंस को हर तरह की जानकारी देते रहते हैं, लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो वाकई हैरान करने वाला है. दरअसल, अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा ' में उनके कमरे में एक चमगादड़ घुस आया, जिसे देख एक्टर की हालत खराब हो गई, अमिताभ ने इसका जिक्र ट्विटर पर किया है।

Recommended Video

Amitabh Bachchan shares 'Breaking News', a BAT enters his room amid Lockdown | वनइंडिया हिंदी
अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़

अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जूरी के देवियों और सज्जनों, इस घंटे की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज, क्या आप विश्वास करेंगे, 'जलसा' में एक चमगादड़ मेरे कमरे में घुस आया, तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में, बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला, कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा', अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग इस पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह पढ़ें: पीएम मोदी की अपील- रमजान में करें ज्यादा इबादत, ताकि ईद से पहले कोरोना हो खत्मयह पढ़ें: पीएम मोदी की अपील- रमजान में करें ज्यादा इबादत, ताकि ईद से पहले कोरोना हो खत्म

एक लाख परिवारों को महीने भर का राशन

मालूम हो कि सदी के महानायक ऑल इंडिया फिल्म एम्पलाई कंफेडेरशन से जुड़े दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के एक लाख परिवारों को महीने भर का राशन दे रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि 2000 खाने के पैकेट्स लंच और डिनर के लिए शहर की अलग-अलग जगहों पर हर रोज बांटे जा रहे हैं। 3000 बड़े बैग्स को पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। इससे लगभग 12000 लोगों का पेट भरेगा।

पुलिस वालों का शुक्रिया: अमिताभ बच्चन

पुलिस वालों का शुक्रिया: अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं इन फूड पैकेट्स को बांटना बहुत मुश्किल है लेकिन पुलिस वालों और volunteers की वजह से ये संभव हो पा रहा है। बच्चन ने यह भी बताया है कि ये फूड पैकेट्स कहां-कहां बांटे जा रहे हैं, उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा के स्लम और उत्तरी मुंबई के कुछ और स्लमों में रहने वाले लोगों की मदद की जा रही है।

पिछले 24 घंटों में 1990 नए मामले सामने आए हैं...

पिछले 24 घंटों में 1990 नए मामले सामने आए हैं...

ताजा अपडेट की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26498 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1990 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अबतक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 824 तक पहुंच गई है। जबकि 5804 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं तो वहीं कोविड 19 की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत हुई है, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात को बताए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक मरने वालों आंकड़ा 53,511 के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमित रोगियों एवं उससे मौत के मामले संयुक्त राज्य अमेरिका अभी शीर्ष पर बना हुआ है। उसने स्‍पेन और इटली को पीछे कर द‍िया है।

यह पढ़ें: Kolkata: कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी की मौत, सीएम ममता ने जताया दुखयह पढ़ें: Kolkata: कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी की मौत, सीएम ममता ने जताया दुख

Comments
English summary
Amitabh Bachchan took to his social media handle and wrote, 'BREAKING NEWS!!! News of the hour.. a BAT just entered my room'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X