क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown: मुंबई पुलिस ने अजय देवगन को 'सिंघम' स्टाइल में कहा शुक्रिया, सुनील से बोली- दिल की हर 'धड़कन' इस शहर के लिए

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए हर घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी वायरस से जंग जीतने के लिए देश लॉकडाउन पर है, इस दौरान लोग घर में ही रहें इसकी लगातार अपील की जा रही है, पुलिस इस बात को सुनिश्चित भी कर रही है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने मुंबई पुलिस की उनके काम के लिए सराहना की है। सुपर स्टार अजय देवगन और एक्शन किंग सुनील शेट्टी ने तो मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया था, जिस पर अब मुंबई पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है, पुलिस ने अजय देवगन के ट्वीट का सिंघम स्टाइल में जवाब दिया है।

अजय-सुनील ने की थी मुंबई पुलिस की तारीफ

अजय-सुनील ने की थी मुंबई पुलिस की तारीफ

दरअसल बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी कि अजय देवगन ने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें पुलिस ऑफिसर्स लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे थे और हेल्थकेयर के साथ, पुलिस, स्वच्छता कार्यकर्ता और अन्य आवश्यक सेवा प्रदान कर रहे थे।

यह पढ़ें: 'सप्लाई योद्धाओं' को अमिताभ का सलाम, शेयर किया Videoयह पढ़ें: 'सप्लाई योद्धाओं' को अमिताभ का सलाम, शेयर किया Video

मुंबई पुलिस ने अजय देवगन को 'सिंघम' स्टाइल में कहा- शुक्रिया

जिस पर अब मुबंई पुलिस ने आभार व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि डियर सिंघम, खाकी वही कर रही है जो उसे करना चाहिए ताकि चीजें पहले जैसी थी वैसी हो सकें- वंस अपऑन अ टाइम इन मुंबई।

'हमारे दिल की हर धड़कन इस शहर के लिए'

तो वहीं एक्शन स्टार सुनील शेट्टी ने भी मुबंई पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा था- हीरो- हमारा प्यार। सुनील शेट्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा- और हमारे दिल की हर 'धड़कन' इस शहर के लिए

अभी तक 166 लोगों की मौत....

अभी तक 166 लोगों की मौत....

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है, दुनियाभर में वायरस के कारण 88 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में 5734 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है और अभी तक 166 लोगों की मौत हुई है।

12 घंटे के अंदर कोरोना के 162 नए केस

12 घंटे के अंदर कोरोना के 162 नए केस

महाराष्ट्र में पिछले 12 घंटे के अंदर कोरोना के 162 नए केस आए हैं, इसमें अकेले मुंबई से 143 केस हैं, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1297 हो गई है। मुंबई में भी सरकार ने बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है, मुंबई में कोरोना के 214 एपीसेंटर को सील कर दिया गया है।

कोरोना का हॉटस्पॉट बना मुंबई का वर्ली

कोरोना का हॉटस्पॉट बना मुंबई का वर्ली

के जी साउथ वॉर्ड के अंतर्गत आने वाला वर्ली इलाका कोरोना वायरस से प्रभावितों का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां एक दिन में 55 नए मरीज पाए गए हैं। एक दिन में एक वॉर्ड में कोरोना मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है।

सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।

यह पढ़ें: 'Rock On' स्टार पूरब कोहली की पूरी फैमिली निकली कोरोना पॉजिटिवयह पढ़ें: 'Rock On' स्टार पूरब कोहली की पूरी फैमिली निकली कोरोना पॉजिटिव

Comments
English summary
Ajay Devgn, Suneil Shetty and other prominent personalities applauded the effort being put in by the Mumbai Police in fight against coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X