क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown:सोशल मीडिया के इस्तेमाल में 87% का इजाफा, रोजाना इतने घंटे जमे रहते हैं लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन का असर ये हुआ है कि देश में सूचना-प्रसारण के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक माध्यमों की चांदी हो गई है। लोग घरों में बंद हैं, लिहाजा वे सूचना हासिल करने से लेकर समय काटने के लिए सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन चैनलों पर ही ज्यादातर वक्त गुजराने को मजबूर हैं। यहां तक कि टीवी चैनलों के लिए सुबह का समय जिसे नॉन-प्राइम टाइम माना जाता था, उस वक्त भी दर्शकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर सोशल मीडिया, इंटरनेट और टेलीविजन चैनल लोगों के पास संपर्क में बने रहने और मनोरंजन का एकमात्र जरिया बन चुका है। एक ताजा सर्वे से पता चला है कि भारत में इस वक्त रोजाना लोग औसतन 4 घंटे से भी बहुत ज्यादा समय तक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रह रहे हैं।

रोजाना करीब 5 घंटे तक सोशल मीडिया पर जमे रहे लोग

रोजाना करीब 5 घंटे तक सोशल मीडिया पर जमे रहे लोग

लॉकडाउन के पहले हफ्ते में घरों में बंद लोगों की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना बेहद चौंकाने वाली है। बीते हफ्ते भारत में लोगों ने रोजाना 280 मिनट से ज्यादा यानि करीब 5 घंटे सोशल मीडिया पर बिता दिए। अगर इसकी तुलना लॉकडाउन शुरू होने से पहले वाले हफ्ते से करें तो सोशल मिडिया पर भारतीयों की गतिविधियों में 87 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इस दौरान टेलीविजन जैसे मनोरंजन के साधनों पर भी दर्शकों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन, इस संबंध में किए गए सर्वे से पता चला है कि सूचना के जिन माध्यमों का घरों के बाहर इस्तेमाल होता है, मसलन रेडियो तो उसके श्रोताओं में वह बदलाव नहीं नजर आया है। सर्वे का ऐसा नतीजा आने की वजह यही है कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद हैं।

75% लोग पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स पर डटे रहे

75% लोग पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स पर डटे रहे

बता दें कि लॉकडाउन से पहले भारत में लोग औसतन सोशल मीडिया पर 150 मिनट रहते थे। लेकिन, लॉकडाउन के पहले हफ्ते में यह न केवल औसतन 280 मिनट से ज्यादा हो गया है, बल्कि 75 फीसदी लोगों ने पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्पस यानि व्हाट्सअप, ट्विटर और फेसबुक पर डटे रहे। सर्वे में लोगों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया का ज्यादातर इस्तेमाल ताजा न्यूज जानने और लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी से संबंधित जानकारी के बारे में सूचना एकत्र करने पर किया।

टीवी के दर्शकों में भी इजाफा

टीवी के दर्शकों में भी इजाफा

28 मार्च को किए गए हैमरकॉफ कंज्यूमर स्नैपशॉट सर्वे से पता चला है कि इस दौरान टीवी मीडिया के इस्तेमाल में भी भारी इजाफा हुआ है, जिसमें पिछले हफ्ते के मुकाबले दर्शकों की संख्या 71 फीसदी बढ़ गई है। ये सर्वे नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई के 1,300 लोगों से बातचीत के आधार पर सामने आया है। मजे की बात है कि टीवी प्लेटफॉर्म पर पहले जहां रात 10 और 12 बजे के बीच जो प्राइम टाइम होता था, वह अब शाम के 7 बजे से ही शुरू हो जाता है। यही नहीं, इनमें से 76% लोगों ने ये भी कहा है कि वह सुबह में 8 और 9 बजे के बीच भी टीवी देखने लगे हैं। हैमरकॉफ के मैनेजिंग पार्टनर नमागिरी आनंद के मुताबिक भारतीयों की डिजिटल आदतें तेजी से बदल रही हैं, जैसा कि पहले कभी नहीं रहा।

इंटरनेट ब्राउजिंग में 72% का इजाफा

इंटरनेट ब्राउजिंग में 72% का इजाफा

वहीं जी5 इंडिया के सीईओ तरुण कटियाल का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 80 फीसदी सब्सक्रिप्शन बढ़े हैं और उसमें 50 फीसदी से ज्यादा पिछले 5 दिनों में हुए हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग में भी पिछले हफ्ते के मुकाबले 72 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस से जुड़े समाचारों और सूचनाओं के लिए लोग इंटरनेट की ओर धड़ल्ले से रुख कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना को स्टॉप करने के लिए भारत में 49 दिनों का LOCKDOWN जरूरी, रिसर्च पेपर में दी गई सलाहइसे भी पढ़ें- कोरोना को स्टॉप करने के लिए भारत में 49 दिनों का LOCKDOWN जरूरी, रिसर्च पेपर में दी गई सलाह

Comments
English summary
Lockdown-87% increase in social media usage, people spend more than 4 hours daily
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X