क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown 4.0: भारतीय जीडीपी में 45 % गिरावट का अनुमान, भीषण मंदी में फंस सकता है भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस प्रेरित राष्ट्व्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। सरकार का यह कदम पिछले एक हफ्ते में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा हुई तेजी को देखेते हुए बेहतर भले ही कहा जा सकता है, लेकिन जीडीपी विकास के लिहाज से यह कदम देश की अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात साबित होता हुआ दिख रहा है।

GDP

दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सेश (Goldman Sachs) ने इन्हीं आंशकाओ को रेखांकित करते हुए कहा है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश भारत अब तक की सबसे भीषण मंदी के दौर से गुजरेगा। कंपनी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जून तिमाही) में देश की GDP विकास में 45 फीसदी की गिरावट आएगी जबकि दूसरी तिमाही के लिए गोल्डमैन सेश पहले 20 फीसदी की गिरावट का अनुमान किया था।

वित्त मंत्री ने MSMEs को दी है 3 लाख करोड़ की राहत, लेकिन उससे अधिक तो उसकी देनदारी है?वित्त मंत्री ने MSMEs को दी है 3 लाख करोड़ की राहत, लेकिन उससे अधिक तो उसकी देनदारी है?

GDP

हालांकि कंपनी ने तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास में 20 फीसदी की मजबूत रिकवरी की संभावना भी जताई है, जबकि चौथी तिमाही और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए विकास दर अनुमान क्रमशः 14 फीसदी और 6.5% पर बरकरार रखा गया है।

GDP

गोल्डमैन सेश में अर्थशास्त्री प्राची मिश्रा और एंड्रयू टिल्टन ने 17 मई को एक नोट में लिखा है कि इन अनुमानों का मतलब है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 5 फीसदी की गिरावट आएगी, जो कि भारत के समक्ष आने वाली अब तक की सबसे मंदी होगी।

 बिजली वितरण कंपनियों (Discom's) में सुधार के लिए सरकार ने बनाई नई टैरिफ पॉलिसी बिजली वितरण कंपनियों (Discom's) में सुधार के लिए सरकार ने बनाई नई टैरिफ पॉलिसी

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है, जबकि कुछ खास क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पाबंदियों में और ढील देने का ऐलान किया है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए की पैकेज की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज भारत की कुल जीडीपी का 10 फीसदी है।

GDP

डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के बिना अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए नाकाफी हैं आर्थिक पैकेजः विशेषज्ञडायरेक्ट कैश ट्रांसफर के बिना अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए नाकाफी हैं आर्थिक पैकेजः विशेषज्ञ

गोल्डमैन सेश के अर्थशास्त्री प्राची मिश्रा और एंड्रयू टिल्टन ने लिखा, पिछले कुछ दिनों में विभिन्न सेक्टर्स में कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की घोषणा की गई है। इन रिफॉर्म्स का असर मीडियम टर्म में दिखेगा और हमें इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में इसका तत्काल असर दिखेगा।

GDP

चूंकि भारत द्वारा घोषित सुधार की अधिक प्रकृति मीडियम टर्म वाली है, इसलिए मीडियम टर्म आउटलुक पर पड़ने वाले असर को देखने के लिए हम इन उपायों के क्रियान्वयन पर करीबी नजर रखना बरकरार रखेंगे। अर्थशास्त्रियों ने अपने नोट में यह भी उल्लेख किया है कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं द्वारा घोषित पैकेजों की तुलना में भारत के आर्थिक पैकेज थोड़े कम लक्षित नीति समर्थन वाले हैं।

GDP

जानिए, शेयर बाजार को प्रभावित करने में क्यों विफल रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?जानिए, शेयर बाजार को प्रभावित करने में क्यों विफल रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?

गोल्डमैन सेचस अर्थशास्त्रियों ने कहा कि सभी ताजा भविष्यवाणी लॉकडाउन के विस्तार, कार्यबल की कमी और सभी स्थितियों में फैक्टरिंग के बाद की गई है। उन्होंने सरकार को व्यवसायों पर महामारी के अतिरक्त प्रभाव को कम करने के लिए "विवेकाधीन वित्तीय नीति समर्थन" की पेशकश की सलाह दी है।

GDP

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार के पार हो गया है और 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत में रिकवरी वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक कुल 3682 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

सरकार ने बदला FDI नियम तो चीन के निवेशकों ने भारत को लेकर लिया बड़ा फैसलासरकार ने बदला FDI नियम तो चीन के निवेशकों ने भारत को लेकर लिया बड़ा फैसला

Comments
English summary
Goldman Sachs, a leading brokerage company, has underlined these fears, saying that India, the world's second-largest population, will go through the worst recession ever. According to the company, the country's GDP growth will decline by 45 per cent in the second quarter (June quarter) of the current financial year, while Goldman had previously projected a 20 per cent decline for the second quarter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X