क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown 3: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान- दिल्ली में अभी जरूरी है सख्ती, कम से कम हो छूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में एक महीने से भी ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 2553 नए केस सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है। वहीं, पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस 72 लोगों की जान ले चुका है, हालांकि आज से दिल्ली जैसे देश के कई राज्यों में सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान थोड़ी छूट दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान- दिल्ली में अभी जरूरी है सख्ती

जिसके तहत रिहायशी इलाकों में शराब, पान, गुटखा की दुकानों को खोलने की अनुमति के साथ ही सभी सरकारी कायार्लय खुले हैं, जबकि मेट्रो, बस, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, सैलून, जिम और होटल-रेस्त्रां बंद हैं तो वहीं इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली ऐसी जगहों में से एक है जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं इसलिए यहां कड़े ऐक्शन की जरूरत है और कम से कम छूट दी जानी चाहिए।

दिल्ली में अभी काफी एहतियात और सख्ती की जरूरत

हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अगर इस मसले पर कुछ कहता हूं तो उसे पॉलिटिकल स्‍टेटमेंट समझा जाएगा लेकिन मैं बस यही कहूंगा कि दिल्ली देश के उन राज्यों में से एक हैं, जहां अभी काफी एहतियात और सख्ती की जरूरत है, हालांकि, ये निर्णय लेना राज्‍य सरकार का काम है, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय या गृह मंत्रालय ने डिटेल्‍ड गाइडलाइंस दी हैं। हालांकि, इसके बावजूद अपने-अपने राज्‍यों को स्थिति को ध्‍यान में रखते प्रदेश सरकार को यह निर्णय करना है कि कि गाइड लाइन को कितना फॉलो करते हैं।

हमारा ड​बलिंग रेट हुआ 12

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने रविवार को बताया था कि पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है और हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है। आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं , यही नहीं, जिस देश में PPE किट और N95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे,आज हम एक दिन में 2 लाख से ज्यादा PPE किट बना रहे हैं। 50 लाख से ज्यादा N95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा PPE किट हम देश को बांट चुके हैं।

यह पढ़ें: Lockdown 3 : जानिए बेंगलुरु में क्‍या खुला है और क्‍या है बंद ?यह पढ़ें: Lockdown 3 : जानिए बेंगलुरु में क्‍या खुला है और क्‍या है बंद ?

Comments
English summary
WATCH Delhi is one of the places where considering the current status, more stringent action needs to be taken. I think that minimum relaxations should be given by Delhi Govt amid CoronavirusLockdown to curb the spread of COVID19: Dr. Harsh Vardhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X