क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोन मोरेटोरियम: मोदी सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, 'ब्याज पर ब्याज' होगा माफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई। इस दौरान MSME और प्राइवेट नौकरी से जुड़े लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी, क्योंकि उनकी EMI पर ज्यादा ब्याज लग रहा था। इस बीच केंद्र सरकार ने एक राहत भरी खबर दी है, जिसके तहत अब लोगों को ब्याज पर ब्याज यानी चक्रवृद्धि ब्याज नहीं देना पड़ेगा। हालांकि इस कदम से केंद्र के खजाने पर भार ज्यादा पड़ेगा।

Recommended Video

Loan Moratorium case : केंद्र से राहत,2 करोड़ तक के लोन पर माफ compound Interest | वनइंडिया हिंदी
modi

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। जिसमें मोदी सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा कि अब MSME, शैक्षिक, आवास, उपभोक्ता, ऑटो, क्रेडिट कार्ड आदि पर लागू चक्रवृद्धि माफ किया जाएगा। हालांकि ये राहत बड़ी राशि के लिए नहीं है, सिर्फ दो करोड़ तक के लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज में राहत मिलेगी। केंद्र सरकार का ये फैसला साफतौर पर मध्यम वर्गीय लोगों को राहत देगा। मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 5 अक्टूबर को होगी।

फेस्टिव सीजन के लिए एसबीआई के लोन पर खास ऑफर, मिल रही हैं ये छूटफेस्टिव सीजन के लिए एसबीआई के लोन पर खास ऑफर, मिल रही हैं ये छूट

हलफनामे में केंद्र सरकार ने आगे कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतें हैं। ऐसे में ब्याज पर छूट का भार केंद्र सरकार ही वहन करेगी, क्योंकि यही एक मात्र रास्ता है। केंद्र के मुताबिक वो इस कदम को सक्षम करने के लिए संसद की अनुमति भी लेगी। वित्त मंत्रालय के आंकलन के मुताबिक हर वर्ग के लिए लोन माफ करने से बैंकों पर 6 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। ऐसे में उनकी स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।

पैनल की सिफारिश नहीं मानी
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद आरबीआई ने मार्च से अगस्त तक लोन मोरेटोरियम लागू किया था। उस दौरान कहा गया था कि ग्राहक चाहे तो अपनी EMI बाद में भी दे सकता है। इस दौरान ब्याज का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने राजीव महर्षि की अध्यक्षता में एक पैनल गठित किया। जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि केंद्र सरकार को 'ब्याज पर ब्याज' नहीं माफ करना चाहिए। इसके बावजूद मोदी सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट में चक्रवृद्धि ब्याज माफ करने की बात कही है।

Comments
English summary
loan moratorium case in supreme court, modi government agrees to waive off interest for loans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X