क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा में प्रधानमंत्री बोले- इस सदन ने ऐतिहासिक पल देखे हैं और इतिहास बनाया है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। 18 नवंबर से शुरू हो रहा ये सत्र 13 दिसंबर को समाप्त होगा। इस बार लोकसभा में पास करने के लिए 22 बिलों की सूची तैयार की गई है। वहीं सरकार नागरिकता संशोधन बिल भी पेश करने जा रही है। इस सत्र में लोगों की निगाहें जम्मू-कश्मीर और नागरिकता संशोधन पर भी होंगी। साथ ही विपक्ष आर्थिक मंदी और बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा सकता है।

parliament, winter session of parliament, winter session, modi government, bjp, congress, delhi, दिल्ली, संसद, शीताकालीन सत्र, मोदी सरकार, भाजपा, कांग्रेस, Winter Session of Parliament Updates,संसद का शीतकीलन

Recommended Video

    Prliament Winter Session से पहले बोले PM Modi,हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं | वनइंडिया हिंदी

    Newest First Oldest First
    2:45 PM, 18 Nov

    प्रधानंमत्री ने कहा- इसी सदन ने जीएसटी के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर समहति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है। देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई, उसके बाद लोकसभा में ये हुई।
    2:45 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री ने कहा- पिछले 5 साल का समय देखें तो यही सदन है जिसने तीन तलाक का बिल पास करके महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा काम किया। इसी सदन ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया, लेकिन कहीं विरोधभाव पैदा नहीं हुआ। सब जगह सहयोग का भाव बना।
    2:43 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री- हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है, हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी है राज्यों का भी कल्याण। राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं।
    2:37 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री ने कहा- हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था। उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला। लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी। ये हम सबके लिए स्मरणीय है।
    2:35 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री- इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखें है और इतिहास बनाया भी है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर इतिहास को मोड़ने में भी सफलता पाई है।
    2:35 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री ने कहा, इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थय मूल्यवान होता है।
    2:31 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री- इस सदन के दो पहलू खास हैं- स्थायित्व और विविधता। स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्य सभा कभी भंग नहीं होती। और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है।
    2:30 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री- भारत की विकास यात्रा में निचले सदन से जमीन से जुड़ी चीजों का प्रतिबिंब झलकता है, तो उच्च सदन से दूर दृष्टि का अनुभव होता है।
    2:30 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री ने कहा, अनुभव कहता है संविधान निर्माताओं ने जो व्यवस्था दी वो कितनी उपयुक्त रही है। कितना अच्छा योगदान इसने दिया है। जहां निचला सदन जमीन से जुड़ा है, तो उच्च सदन दूर तक देख सकता है।
    2:30 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री मोदी- 250 सत्र ये अपने आप में समय व्यतीत हुआ ऐसा नहीं है। एक विचार यात्रा रही। समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया। सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
    2:29 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री मोदी- राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं।
    2:25 PM, 18 Nov

    प्रधानंमत्री मोदी ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि इस महत्वपूर्ण अवसर का साक्षी बनने का मुझे मौका मिला है। राज्यसभा ना कभी भंग हुई है, ना होना है।
    2:21 PM, 18 Nov

    प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में बोलना शुरू किया।
    1:48 PM, 18 Nov

    संसद के इस शीत सत्र में राज्यसभा के मार्शलों की वर्दी को बदल दिया गया है। पहली तस्वीर नई वर्दी की है और दूसरी तस्वीर पुरानी वर्दी की है
    1:45 PM, 18 Nov

    पीएमओ के अनुसार, राज्यसभा में करीब 2 बजे प्रधानमंत्री बोलेंगे। राज्यसभा के 250वें सत्र को लेकर विशेष चर्चा होगी।
    1:31 PM, 18 Nov

    शीतकालीन सत्र के लिए गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल संसद पहुंचे
    1:12 PM, 18 Nov

    लक्षद्वीप से सांसद फैजल पीपी मोहम्मद ने लोकसभा में कहा- हमने स्थानीय लोगों की सेवा विस्तारित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है ताकि लक्षद्वीप के मुद्दों को ठीक से संबोधित किया जा सके और क्षेत्र विकसित हो। हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध करते हैं कि इस प्रस्ताव को गंभीरता से लें।
    1:12 PM, 18 Nov

    लक्षद्वीप से सांसद फैजल पीपी मोहम्मद ने लोकसभा में कहा- ये लक्षदीप के विकास के बार में है। वहां अधिकतर अधिकारी डैनिक्स (DANICS) (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा) से जुड़े हैं। वे स्थानीय मुद्दों को नहीं समझते हैं।
    12:38 PM, 18 Nov

    अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां आज संसद नहीं पहुंची हैं। उन्हें फेंफड़ों से संबंधित समस्या आने पर रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था
    12:38 PM, 18 Nov

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा- मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के एसपीजी कवर को हटाने का मुद्दा भी उठाना चाहता हूं।
    12:38 PM, 18 Nov

    शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा में कहा- संघर्ष का दूसरा नाम अरुण जेटली था, और उनके हर संघर्ष में मैं उनके साथ रहा। हमने उनके सभी आदेशों का पलान किया था। हमने अरुण जेटली से सीखा है कि रिश्ते क्या होते हैं और उन्हें कैसे निभाया जाता है। अरुण जेटली का जाना देश के लिए नुकसान तो है ही लेकिन यह शिवसेना के लिए सबसे बड़ा नुकसान है। मैं उद्धव जी और मेरी पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
    12:38 PM, 18 Nov

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा- फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लिए 108 दिन हो गए हैं। ये क्या जुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उन्हें संसद लाया जाए। यह उनका संवैधानिक अधिकार है
    12:09 PM, 18 Nov

    लोकसभा में विपक्षी पार्टी के सांसद नारे लगाते हुए कह रहे हैं, 'विपक्ष पर हमला बंद करो, फारूक अब्दुल्ला को रिहा करो, हमें न्याय जाहिए'
    12:05 PM, 18 Nov

    लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भाजपा सांसद और वित्त राज्य मंत्री अनुरान ठाकुर से पूछा- 'क्या सरकार ये मानने के लिए तैयार है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है?'
    12:05 PM, 18 Nov

    राज्यसभा में डीएमके नेता तिरुची ने कहा- अरुण जेटली ज्ञान के सागर, शब्दावली का मास्टर थे। इस सदन के दोनों ओर उनके काम को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने गरीब महिलाओं की पेरशानी को देखते हुए सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी को माफ कर दिया था
    12:00 PM, 18 Nov

    राज्यसभा सांसद और ओलिंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम संसद पहुंची
    12:00 PM, 18 Nov

    केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इलेक्ट्रिक कार से संसद पहुंचे, उन्होंने कहा- सरकार इलेक्ट्रिक कारों को धीरे-धीरे शुरू कर रही है, क्योंकि ये प्रदूषण मुक्त हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सार्वजनिक परिवहन, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का इस्तेमाल करना शुरू करें
    11:38 AM, 18 Nov

    केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कुछ सांसदों द्वारा प्रश्वकाल में नारे लगाने पर लोकसभा में कहा- प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी मुद्दों पर सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है
    11:37 AM, 18 Nov

    राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- मैं अरुण जेटली को निजी तौर पर जानता था। हमारे बीच की राजनीतिक खटास हमारे निजी संबंधों के कारण मिठास में बदल जाती थी। उनके छात्र जीवन से लेकर मृत्यु तक, उनका जीवन बहुत सक्रिय रहा। वह एक अच्छे छात्र, अच्छे संचालक और अच्छे नेता थे।
    11:28 AM, 18 Nov

    संसद में शिवसेना सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाए
    READ MORE

    Comments
    English summary
    live updates winter session of parliament starts today discussion will held on different issues.
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X