क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में आम जनता के लिए नहीं बल्कि खास लोगों के लिए ही बिजली है: नरेंद्र मोदी

Google Oneindia News

Narendra Modi Agra rally
आगरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज उत्‍तर प्रदेश के आगरा में भाजपा की रैली को संबोधित किया। देखें रैली में मोदी द्वारा दिये गये भाषण के प्रमुख अंश-

- नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्‍ता में आने से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि वह 1 करोड़ रोजगार हर साल देंगे लेकिन उन्‍होने अपना वादा पूरा नहीं किया। सरकार ने राज्‍य के कारखानों में ताला लगा दिया है। दिल्‍ली की सरकार को लकवा मार गया है। राज्‍य में घंटों लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ता है। मां बीमार है, पंखा नहीं चल रहा है, बच्‍चे की परीक्षा है लेकिन बिजली नहीं है। लड़के की शादी हुई है, घर में बहू आयी है साथ में टीवी दहेज में लाई है वह 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' देखना चाहती है लेकिन बिजली नहीं है। आम जनता के लिए सरकार के पास बिजली नहीं है, जबकि कुछ खासम खास लोगों के यहां चौबीस घंटे बिजली आती है।

- कोई भी आदमी कोयला नहीं छूता, ताले में बंद कर नहीं रखता है लेकिन दिल्‍ली की सरकार तो कोयला खा गयी। सुप्रीम कोर्ट ने जब फटकार लगाया तो उन्‍होने कहा कि फाइल खो गयी है। हमें तो लगता है कि देश की सरकार ही खो गयी है।

- मोदी ने कहा कि हमारे गुजरात में तो नदियां भी नहीं है लेकिन हमने नर्मदा नदी में पाइप लाइन डालकर गुजरात के 9 हजार गांवों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया। उसका पाइप इतना मोटा है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव परिवार सहित मारूति में बैठकर पाइप के अंदर कार चला सकते हैं लेकिन यहां की सरकार को लोगों की समस्‍याओं से कोई लेना देना नहीं है।

- दिल्‍ली की सरकार को विकास की कोई चिंता नहीं है क्‍योंकि उनको वोट बैंक राजनीति की आदत पड़ चुकी है। सरकार की नीति विभाजन की है। कभी भाषा के आधार पर, कभी मंदिर मस्जिद पर तो कभी पानी की जरूरतों पर लोगों को आपस में लड़ा दिया। कांग्रेस की नीति विभाजन की है। उन्‍होने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण ही सपा, बसपा जैसी पार्टियां पैदा हो गयी है। देश में सिर्फ एक ही पार्टी है, भाजपा। जो कि विकास की बात करती है।

- अगर हम विकास की राजनीति की बात करेंगे तो जातिवाद, धर्मवाद सब खत्‍म हो जाएगा। हमारा देश युवाओं का है, अगर हम उन्‍हें अवसर देंगे तो बाकी समस्‍याएं अपने आप ही खत्‍म हो जाएंगी।

- मोदी के अनुसार यमुना नदी के किनारे आगरा है लेकिन आगरा के लोगों के पास पीने का शुद्ध पानी नहीं हैं।

- मोदी ने कहा कि आगरा की पहचान आज पर्यटन के कारण है, दुनिया भर के लोग ताजमहल देखने आते हैं लेकिन यहां इतनी पर्यटन की संभावनाएं होने के कारण इसका लाभ नहीं लिया जा रहा है। उन्‍होने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं सही नहीं हैं। क्‍या यहां एक हवाई अड्डा नहीं बनाया जा सकता है? जिससे कि पर्यटक सीधे यहां आ सकें।

- नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले रैली में आने में हुई देरी के लिए जनता से क्षमा मांगी। जनता ने उनका हौसला बढ़ाकर स्‍वागत किया।

- मोदी ने कहा कि जब भी मैंने प्रदेश में रैलियां की हर जगह जनसमुदाय बढ़ता ही दिखा मुझे आपने यहां इतनी बड़ी संख्‍या में आकर जो समर्थन दिया उसके लिए धन्‍यवाद।

इसके पहले मोदी प्रदेश में कानपुर, झांसी और बहराइच में भी रैलियां कर चुके हैं। रैली में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपी संगीत सोम और सुरेश राणा को सम्‍मानित किया गया, हालांकि इनके सम्‍मानित होने तक नरेंद्र मोदी मंच पर नहीं आये थे। आरोपी विधायकों को सम्‍मानित करने को लेकर भाजपा की निंदा की जा रही है।

Comments
English summary
Narendra Modi is addressing a rally in Agra, today. See here the Live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X