क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के सीएम, सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला लिया कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम होंगे और सचिन पायलट डेप्युटी सीएम होंगे। राहुल गांधी का मानना है कि यह नेतृत्व पार्टी को आगे बढ़ाएगा और राजस्थान की जनता की इच्छाओं को पूरा करेगा।

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के सीएम, सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
4:27 PM, 14 Dec

जनता ने हमें जो भी जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरा करेंगे। घोषणापत्र में जो भी वादे किए गए हैं, उनको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगाः सचिन पायलट
4:25 PM, 14 Dec

इस चुनाव में जो जनादेश कांग्रेस पार्टी को मिला है, वह जनता को संतोष देने वाला है-सचिन पायलट
4:25 PM, 14 Dec

डेप्युटी CM चुने जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों को चयन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
4:22 PM, 14 Dec

मेरा और अशोोक जी का जादू पूरी तरह से चल गया: सचिन पायलट
4:22 PM, 14 Dec

डेप्युटी CM चुने जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों को चयन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस चुनाव में जो जनादेश कांग्रेस पार्टी को मिला है, वह जनता को संतोष देने वाला है।
4:21 PM, 14 Dec

मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में सुशासन पर काम करेंगे और जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे।
4:21 PM, 14 Dec

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान, अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के CM, सचिन पायलट होंगे डेप्युटी CM
4:21 PM, 14 Dec

राजस्थान CM के नाम के औपचारिक ऐलान के लिए कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस।
3:35 PM, 14 Dec

अशोक ही होंगे राजस्थान के 'सम्राट', सचिन पायलट बनेंगे डिप्टी
3:13 PM, 14 Dec

राजस्थान सीएम के नाम पर हो चुका है फैसला, शाम 4:30 बजे होगा सीएम के नाम का ऐलान, राहुल गांधी के घर से निकले पायलट और गेहलोत: ANI रिपोर्ट्स
राजस्थान सीएम के नाम पर हो चुका है फैसला, शाम 4:30 बजे होगा सीएम के नाम का ऐलान, राहुल गांधी के घर से निकले पायलट और गेहलोत: मीडिया रिपोर्ट्स
3:12 PM, 14 Dec

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ भी तस्वीर पोस्ट की. राहुल ने लिखा कि ये हैं राजस्थान के रंग।
2:41 PM, 14 Dec

राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अविनाश पांडे के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री के मसले पर शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
2:41 PM, 14 Dec

मैराथन मीटिंग के बाद राहुल गांधी के घर से निकले अशोक गहलोत और सचिन पायलट।
1:35 PM, 14 Dec

भरतपुर में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पायलट समर्थकों ने पटरियों से फिश प्लेट उखाड़ कर रेल मार्ग तक बाधित कर दिया है।
1:34 PM, 14 Dec

राहुल गांधी के घर के बाहर भारी संख्या में सचिन पायलट के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।
1:33 PM, 14 Dec

राहुल गांधी अशोक गहलोत और सचिन पायलट को आमने-सामने बैठाकर इस का हल निकाल रहे हैं।
12:10 PM, 14 Dec

बीजेपी को यूपी में सीएम का फैसला लेने में 7 दिन का वक्त लगा था औऱ महाराष्ट्र में भी 9 दिनों का समय लगा था, प्रेक्षक हर चीज को नजदीकी से गौर करते हैं और उसके बाद फैसला लेते हैं: गहलोत
12:09 PM, 14 Dec

CM के फैसले को टाला नहीं जा रहा है, बीजेपी अफवाहें फैला रही है: अशोक गहलोत
10:44 AM, 14 Dec

प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल गांधी के आवास पर पहुंचीं हैं कुछ ही देर में राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर बैठक शुरू होगी।
10:29 AM, 14 Dec

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे सचिन पायलट।
10:28 AM, 14 Dec

सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान को तर्क दिया है कि 2014 के चुनावों के बाद उन्होंने राजस्थान में काफी मेहनत की है।
9:54 AM, 14 Dec

सचिन पायलट एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा।
9:20 AM, 14 Dec

CM बनाने की मांग पर पायलट समर्थक हुए उग्र, हाईवे जाम और रोडवेज में तोड़फोड़
8:54 AM, 14 Dec

सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट का कहना है कि क्योंकि उन्होंने पिछले 5 साल राजस्थान में रहकर काम किया है इसलिए उन्हें पद मिलना चाहिए।
8:53 AM, 14 Dec

शुक्रवार की सुबह सचिन पायलट के समर्थकों ने राजस्थान के करौली शहर में पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जमकर नारेबाजी की
8:53 AM, 14 Dec

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच रेस जारी है, दोनों में से ही किसी एक के नाम का ऐलान राहुल गांधी आज कर सकते हैं।
8:52 AM, 14 Dec

वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी को अंतिम फैसला लेने के लिए थोड़ा और समय चाहिए, शुक्रवार को किसी भी तरह की कोई बैठक नहीं होगी।

Comments
English summary
Rajasthan Election Results 2018: New Chief minister of the state to be announced today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X