क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Puducherry Floor Test: नारायणसामी ने गवर्नर तमिलिसाई को इस्तीफा सौंपा

Google Oneindia News

Live Puducherry Floor Test Today: Will V Narayanasamy govt fall ? नई दिल्ली। पुडुचेरी की वी. नारायणसामी सरकार विधानसभा में सोमवार शक्ति परीक्षण के दौरान को बहुमत साबित करने में नाकाम रही। आपको बता दें कि 5 कांग्रेस विधायकों और एक द्रमुक विधायक के रविवार को इस्तीफा देने के बाद वी. नारायणसामी के लिए समस्या पैदा हो गई थी हालांकि वो दावा कर रहे थे कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और वो आसानी से अपना बहुमत साबित कर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, हालांकि विश्‍वास मत पेश करने से पहले उन्‍होंने पूर्ण राज्‍य की मांग की।

Floor Test: नारायणसामी वाली कांग्रेस सरकार बचेगी या जाएगी?

यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
2:05 PM, 22 Feb

बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी, DMK प्रमुख स्टालिन बोले- बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की।
1:06 PM, 22 Feb

सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
12:47 PM, 22 Feb

सीएम नारायणसामी ने सौंपा इस्तीफा।
12:01 PM, 22 Feb

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पुडुचेरी गए थे और वहां उनकी सरकार गिर गई।
11:46 AM, 22 Feb

कांग्रेस के पास उसके 9 विधायकों के अलावा  2 डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन था, यानी कि उसके पास 12 विधायक थे, जबकि मैजिक आंकड़ा 14 का था।
11:45 AM, 22 Feb

पुदुचेरी में शक्ति परीक्षण से पहले विधानसभा से कांग्रेस के विधायकों ने वॉक आउट किया।
11:44 AM, 22 Feb

स्पीकर ने ऐलान कर दिया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है।
11:41 AM, 22 Feb

पुडुचेरी विधानसभा में प्लोर टेस्ट, नारायणसामी साबित नहीं कर पाए बहुमत।
10:51 AM, 22 Feb

केन्द्र ने हमारी तरफ से अनुरोध के बावजूद फंड ना देकर पुदुचेरी की जनता को धोखा दिया है: नारायणसामी
10:51 AM, 22 Feb

शक्ति परीक्षण से पहले विधानसभा में पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा- पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केन्द्र सरकार ने विपक्षियों के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की।
10:51 AM, 22 Feb

पुदुचेरी चीफ व्हीप आरकेआर अनंतरमन ने कहा कि कि हम आज फ्लोर टेस्ट करने जा रहे हैं। अब तक हमारे पास बहुमत रहा है।
10:48 AM, 22 Feb

विधानसभा में नेताओं का पहुंचना शुरू, CM ने कहा हमारे पास बहुमत।
10:05 AM, 22 Feb

पुडुचेरी: मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी अपने आवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए।
9:54 AM, 22 Feb

सुंदरराजन ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था।
9:53 AM, 22 Feb

के. लक्ष्मीनारायणन और के. वेंकटेशन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 15 से 9 रह गई है।
9:51 AM, 22 Feb

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
9:51 AM, 22 Feb

राष्ट्रपति कोविंद ने उपराज्यपाल किरण बेदी को बीते मंगलवार रात को अचानक उनके पद से हटा दिया गया था।
9:51 AM, 22 Feb

हालांकि चार कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे के बाद स्थिति में बदलाव आया है और माना जा रहा है कि राज्‍य की कांग्रेस सरकार बहुमत के आंकड़े को जुटाने की स्थिति में नहीं है।
9:50 AM, 22 Feb

बहुमत से दूर है कांग्रेस गठबंधन की सरकार?

मालूम हो कि 30 सदस्‍यों वाली पुदुच्चेरी विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे जबकि डीएमके के तीन और एक निर्दलीय का समर्थन भी उसे हासिल था।
9:50 AM, 22 Feb

पुडुचेरी में सियासी पारा चरम स्तर पर है, देखते हैं कि फैसला किसके हक में होता है। वैसे आपको बता दें कि कांग्रेस गठबंधन के पास अब सिर्फ 13 विधायक ही रह गए हैं जबकि बहुमत का आंकड़ा 14 है।
9:50 AM, 22 Feb

फ्लोर टेस्ट से पहले लगा झटका

वी. नारायणसामी को रविवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब चार बार के विधायक रहे कांग्रेस नेता के. लक्ष्मीनारायणन ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी और संगठन में उनकी 'कद्र' नहीं है और जल्द ही वे कांग्रेस छोड़ देंगे।
9:49 AM, 22 Feb

जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए नारायणसामी ने कहा कि हमने सदन में ही अपनी रणनीति का खुलासा करने का फैसला किया है।
9:19 AM, 22 Feb

रविवार को मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के आवास पर पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं की लंबी मीटिंग हुई।

यह पढ़ें: केरल के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, वायनाड में आज ट्रैक्टर रैली में लेंगे हिस्सायह पढ़ें: केरल के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, वायनाड में आज ट्रैक्टर रैली में लेंगे हिस्सा

Comments
English summary
Will V Narayanasamy govt fall in Puducherry ahead of elections? Crucial floor test today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X