क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की विवधता को अनुभव करें युवा: मन की बात में बोले PM

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये लोगों को संबोधित किया। यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 36वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर से लोग महीने भर सुझाव भेजते रहते हैं, लोगों के सुझावों का परिणाम है कि सरकार का समस्याओं पर ध्यान गया है।

 Live:पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर करेंगे मन की बात

खास बातें

  • मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ देश का हर शख्स स्वच्छता मुहिम से जुड़ चुका है। अब पब्लिक प्लेस पर गंदगी न फैलाने का दबाव बढ़ा है। मन की बात से बात से मुझे देशवासियों को जानने का मौका मिला। बता दें कि पीएम ने अक्टूबर, 2014 से देश की जनता से अपने विचार साझा करने के लिए मन की बात की शुरुआत की थी।
  • मोदी ने कहा कि दोस्तों पिछले दिनों नारी शक्ति के तौर पर लेफ्टिनेंट स्वाति महाडिक और निधि दो वीरांगनाएं मिली हैं। शहीद कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी स्वाति ने पति के सपनों को पूरा करने के लिए 11 महीने खुद को ट्रेनिंग में झोंक दिया। देश की इन वीरांगनाओं को बहुत बधाई दें।
  • शहीद की पत्नियों ने पति का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कीः पीएम मोदी
  • एक इंसान के नाते कई बातें मेरे दिल को छू जाती है। पिछले दिनों हमने महिला शक्ति की अनूठी मिसाल देखी। लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि के रूप में भारतीय सेना को दो वीरांगनाएं मिली हैं: पीएम मोदी
  • देश में फीफा फुटबाल अंडर 17 वर्ल्डकप का आयोजन होने वाला है। आइए हम भी इसमें जुड़े और देश का कोई स्कूल ग्राउंड ऐसा न रहे जहां फुटबाल न खेली जा रही हो।
  • पर्टयन स्थलों की जानकारी भारत सरकार को भेजें। आपके द्वारा चुनी हुई जगहों को सरकार स्वीकार करेगीः पीएम मोदी
  • यात्रा पर जहां जाएं वहां के अच्छे अनुभव हमें भेजें। क्या आप अपने राज्य के 7 उत्तम पर्टयन स्थल क्या हो सकते हैं। आपको वहां जाना चाहिए। इस बारे में आप हमें जानकारी दे सकते हैं क्या?: PM मोदी
  • 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लिए विविधता को समझना होगा। इस बार छुट्टियों में भारत भ्रमण करें: पीएम मोदी
  • महापुरुषों का स्मरण करना उनके प्रति उपकार नहीं है। 31 अक्टूबर को पूरे देश में 'रन फॉर यूनिटी' के कार्यक्रम होने चाहिए: पीएम मोदी
  • गांधी जी, नाना जी देशमुख, जय प्रकाश नारायण जैसे लोग सत्ता के गलियारों से दूर रहे लेकिन लोगों से जुड़े रहेः पीएम मोदी
  • अक्टूबर महापुरुषों को याद करने का महीना है। गांधी जी, लालबहादुर जी, दीनदयाल जी, जय प्रकाश जी को याद करना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएः पीएम मोदी
  • मैं श्रीनगर नगर निगम को सफाई को इतना बल देने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने सफाई करने वाले बिलाल को सफाई का ब्रैंड एंबैसडर बनायाः पीएम मोदी
  • स्वच्छता को अगर स्वभाव बनाना है तो वैचारिक आंदोलन जरूरी है। लोगों ने इसके लिए रचनात्मक काम कियाः पीएम मोदी
  • राष्ट्रपति जी ने इस अभियान की शुरुआत की। इस दिशा में हर क्षेत्र के लोग काम कर रहे हैं: पीएम मोदी
  • पिछले महीने हमने तय किया था कि गांधी जयंती से पहले 15 दिन देशभर में स्वच्छता का उत्सव मनाएंगेः पीएम मोदी
  • कश्मीर के पंपोर में बंद पड़ा खादी प्रशिक्षण केंद्र फिर से शुरू किया गयाः पीएम मोदी
  • युवा पीढ़ी में खादी का आकर्षण बढ़ा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिला है। इस अभियान को और आगे बढ़ाना है। खादी खरीदकर हम गरीब के घर में दिवाली का दीया जलाएंः 'मन की बात' में पीएम मोदी
  • मैंने जब यात्रा पर जाने वाले लोगों से कहा कि आप जहां जाएं अतुल्य भारत की तस्वीरें भेजें। लोगों ने लाखों की संख्या में तस्वीरें भेजींः पीएम मोदी
  • पीएम ने कहा कि सेल्फी विद डॉटर और खादी अभियान से मन की बात के असर और प्रभाव का पता चलता है।
  • देश के लोगों ने 'मन की बात' को ज्यादा असरकारक बनाया है।
  • प्रधानमंत्री ने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के तीन साल पूरे होने पर कहा कि ये मेरे मन की बात नहीं है।
  • ये देशवासियों के 'मन की बात' है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर से लोग महीने भर सुझाव भेजते रहते हैं।
  • लोगों के सुझावों का परिणाम है कि सरकार का समस्याओं पर ध्यान गया है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के तीन साल की यात्रा देशवासियों के भावनाओं की अनुभूति है।
  • मैंने मन की बात को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की।
  • समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मन की बात के सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों पर बात करेंगे।
  • हमेशा मन की बात में जनता को केंद्र में रखा।
Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts on a number of themes and issues in his 36th edition of 'Mann Ki Baat' today at 11 a.m
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X