क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट: पीएम मोदी

Google Oneindia News

Recommended Video

    West Bengal में PM Modi का Big Announcement, Kolkata Port का नाम बदलकर किया ये |वनइंडिया हिंदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे का आज दूसरा दिन है, रविवार को उन्होंने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गौरवशाली 150वें साल पूरा होने के अवसर पर लोगों को संबोधित किया, इससे पहले वो आज सुबह-सुबह रामकृष्ण मंदिर पहुंचे यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की,आपको बता दें कि आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है, इस मौके पर पीएम मोदी हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय के बेलूर मठ में प्रार्थना समारोह में शामिल हुए, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरकिता संशोधन कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए है।

    बेलूर मठ पहुंचे पीएम मोदी, रामकृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

    यह पढ़ें: Swami Vivekananda: भगवान एक विश्वास का नाम है, जो कण-कण में बसता है: स्वामी विवेकानंदयह पढ़ें: Swami Vivekananda: भगवान एक विश्वास का नाम है, जो कण-कण में बसता है: स्वामी विवेकानंद

    पढ़ें लाइव अपडेट्स

    Newest First Oldest First
    12:47 PM, 12 Jan

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ये मानती है कि हमारे Coasts, विकास के Gateways हैं इसलिए सरकार ने Coasts पर कनेक्टिविटी और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए सागरमाला कार्यक्रम शुरू किया है।
    12:42 PM, 12 Jan

    गरीबों की मदद के लिए आयुष्मान योजना और किसानों की जिंदगी में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मेरे बंगाल के गरीबों और किसानों को मिले: पीएम मोदी
    12:42 PM, 12 Jan

    पीएम मोदी ने कहा कि मेरे दिल में हमेशा दर्द रहेगा और मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा की बंगाल के नीति निर्धारकों को सद्बुद्धि दें: पीएम मोदी
    12:28 PM, 12 Jan

    पीएम मोदी ने कट मनी और चिट फंड का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया।
    12:28 PM, 12 Jan

    पश्चिम बंगाल राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति देगी, यहां के लोगों को इन योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा: पीएम मोदी
    12:28 PM, 12 Jan

    पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। विशेष तौर पर गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित भाव से प्रयास किए जा रहे हैंः पीएम मोदी
    12:27 PM, 12 Jan

    बंगाल के सपूत, डॉक्टर मुखर्जी ने देश में औद्योगीकरण की नींव रखी थी: पीएम मोदी
    12:27 PM, 12 Jan

    चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइज़र कारखाना और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, ऐसे अनेक बड़ी परियोजनाओं के विकास में डॉक्टर मुखर्जी का बहुत योगदान रहा है: पीएम मोदी
    12:27 PM, 12 Jan

    कोलकाता का ये पोर्ट एक प्रकार से भारत की औद्योगिक, आध्यात्मिक और आत्मनिर्भरता की आकांक्षा का प्रतीक है। ऐसे में जब ये पोर्ट डेढ़ सौवें साल में प्रवेश कर रहा है, तब इसको न्यू इंडिया के निर्माण का भी एक प्रतीक बनाना आवश्यक है: पीएम मोदी
    12:27 PM, 12 Jan

    इस पोर्ट ने भारत को विदेशी राज से स्वराज पाते देखा है। सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक इस पोर्ट ने देश को बदलते हुए देखा है: पीएम मोदी
    12:27 PM, 12 Jan

    कोलकाता पोर्ट सिर्फ जहाजों के आने-जाने का स्थान नहीं है, ये एक पूरे इतिहास को अपने आप में समेटे हुए है: पीएम मोदी
    12:24 PM, 12 Jan

    बोले पीएम मोदी-भारत में पोर्ट डिवेलपमेंट को नई ऊर्जा देने का इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता।
    12:24 PM, 12 Jan

    पीएम मोदी ने कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया।
    12:09 PM, 12 Jan

    देश की जलशक्ति के ऐतिहासिक प्रतीक इस समारोह का हिस्सा बनना सौभाग्य: PM मोदी
    12:08 PM, 12 Jan

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के स्थापना के 150वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देता हूं।
    12:08 PM, 12 Jan

    आपको बता दें कि नगीना भगत और नरेश चंद्र अग्रवाल का सम्मान किया गया।
    12:07 PM, 12 Jan

    पीएम ने 100 साल और 105 साल के दो बुजुर्ग कर्मचारियों का वह सम्मान किया।
    12:07 PM, 12 Jan

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गौरवशाली 150वें साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं।
    9:57 AM, 12 Jan

    पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह दूसरे धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है, उसे लेकर भी दुनिया भर में आवाज हमारा युवा ही उठा रहा है।
    9:57 AM, 12 Jan

    पीएम मोदी ने कहा कि इतनी स्पष्टता के बावजूद, कुछ लोग सिटिजनशिप अमेंडमेंट ऐक्ट को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज का युवा ही ऐसे लोगों का भ्रम भी दूर कर रहा है।
    9:54 AM, 12 Jan

    जो बात यहां बैठे बच्चों को समझ में आ गई वह कई राजनीतिक दलों के लोगों को समझ में नहीं आई। दरअसल, वे समझना ही नहीं चाहतेः पीएम मोदी
    9:54 AM, 12 Jan

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर कहूंगा, सिटिजनशिप ऐक्ट, नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है।
    9:53 AM, 12 Jan

    महात्मा गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने कहा था कि हमें पाकिस्तान में रहने वाले अपने इन भाइयों-बहनों की मदद करनी चाहिए। हमने तो केवल गांधी जी के कहे का पालन किया हैः पीएम मोदी
    9:53 AM, 12 Jan

    इस कानून के जरिए हम उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो पड़ोसी देशों में अपनी धार्मिक आस्था के चलते प्रताड़ित किए गए। मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगों की मदद करना गलत है क्या?: पीएम मोदी
    9:47 AM, 12 Jan

    संशोधित नागरिकता कानून (CAA) नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून हैः पीएम मोदी
    9:47 AM, 12 Jan

    देश में इसको लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन इसको लेकर युवाओं में भ्रम फैलाया गया: पीएम मोदी
    9:47 AM, 12 Jan

    संशोधित नागरिकता कानून पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- यह कानून रातों रात नहीं लाया गया
    9:47 AM, 12 Jan

    पीएम ने कहा कि अगर आप युवा हैं तो आप कभी समस्या से भागेंगे नहीं। युवा होने का मतलब है, समस्या से टकराना, चुनौती को चुनौती देना। जब लगता था कि व्यवस्था को बदलना को मुश्किल है तब युवाओं ने इसे बदल दिया।
    9:46 AM, 12 Jan

    बोले पीएम मोदी-स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि 'अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा।' यानी परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है।
    9:46 AM, 12 Jan

    कई बार लोगों को लगता है कि हम अकेले क्या कर सकते हैं? लेकिन गुरुजनों से जो मैंने सीखा है, वह मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कभी अकेले नहीं होते हैं। हमारे साथ हमेशा हमारा सृजनहार मौजूद होता हैः पीएम मोदी
    READ MORE

    Comments
    English summary
    Swami Vivekananda Birth Anniversary today, Prime Minister Narendra Modi at Belur Math(headquarters of Ramakrishna Math and Ramakrishna Mission) in Howrah. PM Modi arrived in Kolkata yesterday on a two-day visit.
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X