क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Results 2017: : गुजरात में फिर खिला कमल, बीजेपी ने जीती 99 सीटें, कांग्रेस ने भी दी जबरदस्त टक्कर

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात में चुनावों में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चला है, यहां बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, 182 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 99 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत है, दूसरी और कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आईं। बीजेपी का 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.4% रहा। नरेंद्र मोदी ने जीत को विकास की जीत बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर हार मानी।

अब तक के अपडेट्स

  • बड़ी जीत के बाद शाम को पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, यहां उनका भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता को शत शत नमन करता हूं, उन्होंने विकास के रास्ते को चुना, विकास के मार्ग से ही जन सामान्य की समस्याओं का समाधान होगा।
  • मणिशंकर अय्यर का 'नीच' कमेंट कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण
  • मोदीजी की अगुवाई में लोकतंत्र करवट बदल रहा है: अमित शाह
  • चुनाव में प्रचार का स्तर नीचे गिरा: अमित शाह
  • हिमाचल में दो तिहाई बहुमत मिलना संतोष की बात: अमित शाह
  • 2022 तक पीएम का लक्ष्य पूरा करेंगे: अमित शाह
  • निजी हार अहम नहीं है, बड़ी बात यह है कि पार्टी जीती है: धूमल
  • राहुल गांधी का ट्वीट- जनादेश कबूल, नई सरकारों को बधाई
  • ममता बनर्जी का ट्वीट- गुजरात के वोटर को संतुलित जनादेश के लिए बधाई
  • Gujarat Election Results 2017 Live: Celebrations begin at BJP offices
  • मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने अथक मेहनत की। इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई। मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया। मैं उनको ये यकीन दिलाना हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
  • Gujarat Assembly Election 2017: राहुल जी, गब्बर सिंह नहीं देश के विकास का टैक्स है GST-जीत के बाद बोले भाजपा नेता
  • अमित शाह पहुंचे बीजेपी दफ्तर, कार्यकर्ताओं में उत्साह
  • हार्दिक पटेल ने अमित शाह पर साधा निशाना- ये कोई चाणक्य की नीति नहीं
  • सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की।
    दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर जीते।
  • जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात: PM मोदी
  • गुजरात चुनाव: 1.8% वोटरों ने NOTA का इस्तेमाल किया, बसपा (0.7%) और एनसीपी (0.6%) भी रही पीछे
  • विपक्ष को एकजुट होकर ईवीएम का मुद्दा उठाना चाहिए: हार्दिक पटेल
  • दलित नेता जिग्नेश मेवाणी 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
  • गुजरात चुनाव परिणाम से कांग्रेस को सीखने चाहिए ये सबक
  • मुख्यमंत्री नीतीश ने फोन कर PM मोदी और अमित शाह को जीत पर बधाई दी
  • पूनगर बैठक सीट पर हिम्मत सिंह पटेल विजयी
  • गुजरातः दहेगाम बैठक सीट पर कांग्रेस की कामिनी राठौड़ी की हार, बीजेपी के खाते में गई सीट
  • गुजरात सरकार में कृषि मंत्री चिमन सापरीया भी हारे
  • गुजरात सरकार में जल आपूर्ति मंत्री जशा बारड़ सोमनाथ से हारे
  • गुजरात सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री केशाजी ठाकोर बनासकांठा की दीयोदर सीट से हारे
  • गुजरात सरकार के सामाजिक न्यायमंत्री आत्माराम परमार बोटाद की गढ्डा सीट से हारे
  • बनासकांठा की वाव सीट से स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी हारे
  • मेहसाणा से बीजेपी उम्मीदवार रजनीकांत पटेल ने हार स्वीकारी, कांग्रेस 12 हजार वोटों से आगे
  • गुजरातः कांग्रेस की आशा पटेल उंझा सीट पर विजयी
  • गुजरातः सिंधपुर सीट कांग्रेस ने जीती
  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भले ही उनकी पार्टी मंज़िल तक नहीं पहुंची, लेकिन उसका सफ़र निश्चित रूप से अच्छा रहा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गुजरात के इस परिणाम को 'पहला झटका' मानने से इंकार करते हुए कहा, "पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है. यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया।
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बीजेपी की बड़ी जीत है।
  • मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पहली ही इनिंग में जीरो पर आउट हो गए।
  • चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 105 और कांग्रेस 69 सीटों पर आगे है।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 साल से जो पार्टी सत्ता में है, ऐसे में सत्ताविरोधी लहर के बीच ये बीजेपी की ये बड़ी जीत है। राहुल के लिए इतना ही कहूंगा कि सिर मुड़ाते ही ओले पड़े।
  • भाजपा ने लगाया जीत का छक्का लेकिन 'बाजीगर' बने राहुल गांधी
  • स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी की जीत खुशी का मौका है। ये विकास की जीत है। जो जीता, उसे ही सिकंदर मानिए।
  • गुजरात की ये जीत विकास की जीत है, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जीत हैः सीएम योगी
  • गुजरातः सोजित्रा विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूनम परमार चुनाव जीती
  • गुजरातः खेड़ा जिले में कांग्रेस के कालू दाभी कापडवंज सीट से जीते
  • गुजरातः साबरमती विधानसभा सीट से बीजेपी के अरविंद पटेल जीते
  • हार्दिक,अल्पेश और जिग्नेश के बाद भी कांग्रेस के हाथ खाली
  • पोरबंदर से कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया, बीजेपी के बाबूभाई बोखिरिया से 1855 वोटों से हारे
  • राजकोट पश्चिम सीट पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु को हरा दिया है, राज्यगुरु इस चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी थे।
  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी को जहां 100 सीट मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को 79 सीट मिलती दिख रही है।
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आ रहे हैं। रुझानों में 107 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है। दोनों ने 2-2 सीट जीत ली है।
  • राजकोट वेस्ट से बीजेपी के विजय रूपाणी जीते
  • Results Live: पीएम मोदी ने दिखाया 'विजय' का निशान
  • गुजरात के उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन पटेल ने कहा है कि भाजपा गुजरात चुनाव जीत लेगी, ट्रेंड भी भाजपा के हर जगह से जीत का संकेत दे रहे हैं
  • गुजरात के चुनाव रूझान में बीजेपी की बढ़त से मोदी हुए खुश, संसद जाते समय बनाया विक्टरी साइन
  • शिवसेना ने पढ़े राहुल गांधी के कसीदे, कहा- गुजरात में दिखाया जलवा
  • अहमदाबाद से दूसरा नतीजा कांग्रेस के पक्ष में
  • अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में कांग्रेस 4-4 सीट पर आगे,ये शहर भाजपा के गढ़ रहे हैं।
  • अहमदाबाद के एलिस ब्रिज सीट से भाजपा के राकेश शाह जीते
  • गुजरात के सीएम विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से आगे चल रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा सीट से पीछे चल रहे हैंगुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आ रहे हैं। रुझानों में 108 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस 73 सीट पर आगे चल रही है।
  • गुजरात में कांटे की टक्कर, रुझानों में BJP की सरकार
  • 181 सीटों के रुझान में 96 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस 82 सीट पर
  • गुजरात चुनाव में 90 सीटों पर कांग्रेस और 87 पर BJP आगे
  • Gujarat Results Live: गुजरात चुनाव में 108 सीटों पर BJP और 73 पर कांग्रेस आगे
  • गुजरातः राजकोट वेस्ट से विजय रूपाणी पीछे, कांग्रेस 4246 वोट से आगे
  • नितिन पटेल आगे चल रहे हैं।
  • विजय रुपाणी राजकोट से पीछे चल रहे हैं।
  • पोरबंदर और भावनगर ईस्ट सीट पर बीजेपी आगे। कांग्रेस 2 सीट मांडवी और नाडियाड पर आगे चल रहे हैं
  • बीजेपी 81 और कांग्रेस 84 सीट पर आगे
  • गुजरातः रुझानों में बीजेपी (78) और कांग्रेस (74) पर, 4 पर अन्य आगे
  • राहुल गांधी के घर के बाहर हवन किया गया।
  • गुजरात चुनाव में 105 सीटों पर BJP और 65 पर कांग्रेस आगे, डिप्टी CM नितिन पटेल को बढ़त
  • राजकोट वेस्ट से सीएम विजय रुपाणी शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के इंद्रनील बसु से पीछे
  • गुजरात: नितिन पटेल फिर हुए आगे, सीएम रुपाणी भी चल रहे हैं आगे
  • वडगाम सीट से चुनाव लड़ने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं
  • गुजरात में अब तक 100 सीटों के आए रुझान, 62 पर बीजेपी और 37 सीटों पर कांग्रेस आगे
  • गुजरात की मेहसाणा सीट से डेप्टी सीएम नितिन पटेल पीछे चल रहे हैं, अब तक के रुझानों में बीजेपी 55 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे
  • सूरत की दस सीटों पर भाजपा आगे
  • गुजरात: बीजेपी को 14 सीटों पर मिल रही बढ़त, कांग्रेस 12 सीटों पर आगे।
  • गुजरात: रुझानों में उलटफेर कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त, 9 पर आगे चल रही बीजेपी।
  • गुजरात: 9 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी। कांग्रेस की 5 सीटों पर बढ़त।
  • Gujarat Results Live: गुजरात विधानसभा चुनाव के लाइव अपडेट्स
  • गुजरात में बीजेपी ने 6 सीटों पर बनाई बढ़त। सिर्फ 1 सीट पर आगे है कांग्रेस
  • गुजरात में बीजेपी ने 6 सीटों पर बनाई बढ़त, सिर्फ 1 सीट पर आगे है कांग्रेस
  • कुछ घंटों में ये साफ हो जाएगा कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी के खाते में कितनी जाती है और कितनी सीटों पर कांग्रेस अपनी साख बचा पाती है।
  • गुजरात में एग्ज़िट पोल के नतीजों से गदगद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑफ़िस को दुल्हन की तरह सज़ा दिया है। वहीं राहुल गांधी की ताबड़-तोड़ रैली के बाद कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि गुजरात में 22 साल के बाद कांग्रेस की वापसी होगी।
  • गुजरात में अंदरखाने इस बात को लेकर भी चर्चा काफी तेज़ है कि पाटीदार आंदोलन, उना में दलितों की पिटाई के बाद पिछड़े समाज के लोगों में असुरक्षा की भावना, जीएसटी के ख़िलाफ़ व्यापारियो का रोष और राहुल की ताबड़तोड़ रैली कहीं बीजेपी का समीकरण बिगाड़ न दे। वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर ही सवाल खड़ा किया है।
  • बता दें कि गुजरात चुनाव परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल्स में कहा गया है कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा फिर स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगी। राज्य में 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम दौर का मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद अलग-अलग एग्जिट पोल आए। एक एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 65 सीटें मिलेंगी।
  • वहीं, एक अन्य एग्जिट पोल में कहा गया कि सत्तारूढ़ गठबंधन को 108 सीट मिलेंगी तथा विपक्षी कांग्रेस की झोली में 74 सीट आ सकती हैं।
  • टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में कहा गया कि राज्य में भाजपा को 115, कांग्रेस को 64 तथा शेष सीट अन्य दलों को मिल सकती हैं। गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीट जीतने की आवश्यकता है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61 तथा अन्य को छह सीट मिली थीं।

Himachal Results Live: हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम के लाइव अपडेट्सHimachal Results Live: हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम के लाइव अपडेट्स

Comments
English summary
The counting of votes for the Gujarat Assembly elections 2017 will be held on Monday. The counting will begin at 8 am and results are expected by afternoon. Here is live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X