क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरएसएस के मंच से बोले प्रणब मुखर्जी: राष्ट्रवाद किसी एक धर्म का नहीं होता

Google Oneindia News

नागपुर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में गुरुवार को नागपुर में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वो यहां राष्ट्रवाद पर बात करने आए हैं। कांग्रेस के नेता रहते हुए प्रणब ने हमेशा संघ की आलोचना की है। इस लिहाज से लोगों की उत्सुकता है कि वो संघ के कार्यकर्ताओं को क्या संदेश देंगे।

pranab

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
8:35 PM, 7 Jun

सिर्फ आर्थिक विकास ही नहीं हमें खुशी भी तलाशनी चाहिए, हम हैप्पीनैस में पीछे हैं।
8:34 PM, 7 Jun

आज देश में गुस्सा और हिंसा बढ़ रही है, हमें गुस्से का रास्ता छोड़ना चाहिए और शान्ति के रास्ते पर चलना चाहिए।
8:31 PM, 7 Jun

सहिष्णुता और विविधता भारत की पहचान है, अलग-अलग भाषाएं और रहन-सहन ही भारत है: मुखर्जी
8:25 PM, 7 Jun

भारत का राष्ट्रवाद सबको साथ लेकर चलने में है ना किसी खास धर्म, भाषा या जाति से बंधा है। राष्ट्रवाद हिन्दू-मुसलमान, सिख, ईसाई के मिलने से है।
8:24 PM, 7 Jun

बहुत से लोग बाहर से आए, राज किया लेकिन हमारी संस्कृति को कोई प्रभावित नहीं कर पाया: प्रणब
8:20 PM, 7 Jun

अगर हम भेदभाव और नफरत की तरफ जाएंगे तो देश की पहचान खतरे में चली जाएगी, हम वसुधैव कुटुंबकम में यकीन रखने वाले लोग: प्रणब
8:20 PM, 7 Jun

भारत का राष्ट्रवाद सभी को साथ लेकर चलने वाला है, विविधता में एकता ही देश की पहचान: मुखर्जी
8:14 PM, 7 Jun

भारत के दरवाजे सबके लिए खुले, 1800 साल से शिक्षा केंद्र रहा है भारत: प्रणब
8:10 PM, 7 Jun

प्रणब मुखर्जी ने अपना संबोधन शुरू किया। कहा- मैं राष्ट्रस राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर बोलने आया हूं।
8:07 PM, 7 Jun

स्वंससेवक खुद करते हैं, अपने खर्च का इंतजाम, त्याग के बदले कुछ नहीं मिलता है: भागवत
8:07 PM, 7 Jun

स्वंससेवक खुद करते हैं, अपने खर्च का इंतजाम, त्याग के बदले कुछ नहीं मिलता है: भागवत
7:47 PM, 7 Jun

आरएसएस संस्थापक हेडगेवार कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे, बतौर कांग्रेस नेता दो बार जेल भी गए: भागवत
7:45 PM, 7 Jun

देश का सामान्य नागरिक जब देश के लिए आगे आता है तो देश का भाग्य बदलता है: भागवत
7:39 PM, 7 Jun

प्रणब मुखर्जी को कैसे बुलाया, ये कोई चर्चा का विषय नहीं है। संघ, संघ रहेगा और प्रणब मुखर्जी, मुखर्जी ही रहेंगे, हमारे लिए कोई भी भारतवासी पराया नहीं: भागवत
7:37 PM, 7 Jun

मोहन भागवत ने कार्यक्रम में आने के लिए प्रणब मुखर्जी को धन्यवाद किया। बोले- इस बार चर्चा भले ज्यादा ली हो ये कार्यक्रम हर साल जैसा ही है।
7:19 PM, 7 Jun

प्रणब मुखर्जी और दूसरे मेहमानों का परिचय कराया गया, कुछ देर में प्रणब मुखर्जी का संबोधन।
6:27 PM, 7 Jun

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रणब मुखर्जी, मोहन भागवत भी उनके साथ में मौजूद।
5:41 PM, 7 Jun

आरएसएस संस्थापक हेडगेवार को प्रणब मुखर्जी ने बताया भारत मां का सपूत, हेडगेवार के घर पर विजिटर बुक में की हेडगेवार की तारीफ।
5:25 PM, 7 Jun

हेडगेवार के घर में काफी समय तक रहे प्रणब, साथ में ही रहे मोहन भागवत।
5:03 PM, 7 Jun

संबोधन से पहले नागपुर में आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार के घर पहुंचे प्रणब मुखर्जी।
4:27 PM, 7 Jun

मुझे पूरा भरोसा है कि नागपुर में प्रणब मुखर्जी ऐसा कुछ नहीं कहेंगे, जो राष्ट्र-हित में न हो: वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
3:55 PM, 7 Jun

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मैं प्रणब बाबू के फैसले से हैरान हूं, उन्होंने ही RSS के खतरे से आगाह किया था'
3:54 PM, 7 Jun

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खत लिखकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से RSS के कार्यक्रम में नहीं जाने की अपील की थी।
2:25 PM, 7 Jun

संघ के मेहमानों की लिस्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और उद्योगजगत की कई हस्तियों के नाम शामिल हैं।
2:24 PM, 7 Jun

आज के कार्यक्रम को संघ प्रमुख मोहन भागवत भी संबोधित करेंगे।
1:14 PM, 7 Jun

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रणब दा को सम्मेलन में संघ को उसकी खामियां बतानी चाहिए।
1:14 PM, 7 Jun

RSS ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के ठहरने की व्यवस्था राजभवन में की है, जहां कोई भी कांग्रेसी नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा है।
1:13 PM, 7 Jun

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि आरएसएस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की उपस्थिति देश में 'अवांछनीय अंतर' पैदा करेगी।
10:48 AM, 7 Jun

आरएसएस के जिस प्रोग्राम में प्रणब मुखर्जी आज मुख्य अतिथि बने हैं, उसमें पहली बार राजनीति से जुड़े किसी शख्स को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है।
10:48 AM, 7 Jun

संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख अनिल सांबरे ने कहा कि प्रणब मुखर्जी आज RSS के प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं लेकिन इससे पहले मोहन भागवत और उनकी 4 बार मुलाकात हो चुकी है।
READ MORE

यह भी पढ़ें: जानिए RSS के उस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से, जहां जाने वाले हैं प्रणब दायह भी पढ़ें: जानिए RSS के उस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से, जहां जाने वाले हैं प्रणब दा

Comments
English summary
Former President Pranab Mukherjee to address RSS today, He landed in Nagpur and was received by RSS Sahsarakaryavaha V Bhagaiah, here is live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X