क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए देश की नई महिला सांसदों से, जो जीत कर पहुंची संसद

|
Google Oneindia News

बैंगलोर। देश शुक्रवार को अप्रत्याशित चुनावी नतीजों से काफी हैरान है लेकिन खुश हैं। हर किसी को अपने नये पीएम नरेन्द्र मोदी से काफी उम्मीदें हैं, सबके ख्वाब, सबके अरमान पूरे होते हैं या नहीं यह तो आने वाले कुछ ही समय में पता चल जायेगा लेकिन इतना तो तय है कि देश में बदलाव की बयार आ चुकी है।

जिसका ताजा उदाहरण दिखा इस बार के मतदान में जिसमें देश की आधी आबादी ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और खुद को बहु नहीं बहुमत साबित किया। इसमें कोई संदेह नहीं कि इस बार हर पार्टी ने महिलाओं को टिकट दिया था, जिसे महिला उम्मीदवारों ने अच्छे से प्रयोग किया। हां यह और बात है कि किसी भी पार्टी ने महिला सीटों का बंटावारा उचित अनुपात में नहीं किया लेकिन यह बीती बात हो चुकी है।

आपको बता दें कि पिछली बार संसद में महिला सांसदों की संख्या केवल 59 थी जबकि इस बार 61 महिलाएं जीतकर संसद में पहुंची हैं। अब सभी को महिला आरक्षण बिल के पास होने का इंतजार है, देखते हैं कि मोदी के नृतृत्व वाली यह सरकार यह वादा पूरा करती है कि नहीं।

आईये डालते हैं एक नजर कि मोदी को पीएम बनाने में और कांग्रेस की 47 सीटों में किन महिला सांसदों का योगदान रहा और कौन सी महिला उम्मीदवार पहली बार जीत कर संसद पहुंची है।

एक नजर स्लाइडों पर

सुषमा स्वराज (भाजपा)

सुषमा स्वराज (भाजपा)

भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज विदिषा से भारी मतों से जीतकर संसद पहुंची हैं।

सोनिया गांधी (कांग्रेस)

सोनिया गांधी (कांग्रेस)

रायबरेली से भारी मतों से जीतकर सोनिया गांधी संसद पहुंची हैं।

हेमामालिनी (भाजपा)

हेमामालिनी (भाजपा)

मथुरा से जीतकर संसद पहुंची हैं।

किरण खेर(भाजपा)

किरण खेर(भाजपा)

चंडीगढ़ से जीत कर संसद पहुंची हैं।

मेनका गांधी (भाजपा)

मेनका गांधी (भाजपा)

पीलीभीत से जीतीं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

अनंतनाग से जीतीं महबूबा मुफ्ती

डिंपल यादव

डिंपल यादव

कन्नौज से सपा सीट पर जीती हैं।

पूनम महाजनः भाजपा

पूनम महाजनः भाजपा

मुंबई नार्थ-सेंट्रल से जीतीं।

सुप्रिया सुले: एनसीपी

सुप्रिया सुले: एनसीपी

बारामती (महाराष्ट्र) से जीतीं।

हरसिमरत: अकाली

हरसिमरत: अकाली

भठिंडा (पंजाब) से जीतीं

Comments
English summary
In the end, India chose to believe that the good times were coming—the Bharatiya Janata Party’s (BJP’s) slogan—and cast its lot with, and vote for, Narendra Modi. Here are the List of Women Members of Parliament won Election 2014.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X