क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं कश्मीर में सक्रिय टॉप-10 आतंकी, जिनकी गृहमंत्री अमित शाह ने तैयार करवाई है लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमित शाह ने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के फौरन बाद ही कश्मीर में सक्रिय आतंकियों से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के टॉप-10 आतंकियों की एक हिट लिस्ट तैयार करवाई है। इस लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन का रियाज नायकू, लश्कर ए तैयबा का जिला कमांडर वसीम अहमद उर्फ ओसामा और हिजबुल का अशरफ मौलवी शामिल है। सुरक्षाबलों द्वारा मिले इनपुट के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने इन खूंखार आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। ये सभी आंतकी कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाके में सक्रिय हैं।

15 लाख का इनामी है रियाज नायकू

15 लाख का इनामी है रियाज नायकू

1- रियाज मकाकू- 15 लाख का इनामी रियाज नायकू हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी है और बांदीपोरा का रहने वाला है। ये A++ श्रेणी का आंतकी है और साल 2010 से ही घाटी में सक्रिय है। अपने ग्रुप में इसे 'मास्टर जी' कोड नेम से जाना जाता है क्योंकि ये पहले स्कूल में टीचर रह चुका है।

2. वसीम अहमद उर्फ ओसामा- शोपियां का जिला कमांडर और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सुरक्षाबलों के निशाने पर है। इसपर सेना ने सात लाख का इनाम रखा है।

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास सुरक्षाबलों पर पथराव, लहराए गए आतंकी मसूद अजहर के पोस्टरये भी पढ़ें: श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास सुरक्षाबलों पर पथराव, लहराए गए आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर

अनंतनाग में एक्टिव है अशरफ खान

अनंतनाग में एक्टिव है अशरफ खान

3. मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी- हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी उर्फ मंसूर उल इस्लाम तीसरे नंबर पर है और ये अनंतनाग के इलाके में ऑपरेट करता है। इसपर भी सात लाख का इनाम है।

4. मेहराजुद्दीन- हिजबुल कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद 12वीं पास बताया जाता है और सोपोर का रहने वाला है। करीब 32-34 साल का ये आतंकी 2015 के दौरान उत्तरी कश्मीर के इलाके में एक्टिव था। उसके बाद से वह कथित तौर पर पाकिस्तान भाग गया था। इस लिस्ट में उसकी मौजूदगी बताती है कि वह फिर घाटी में लौट आया है, सूत्रों के मुताबिक, ये बारामुला में एक्टिव है।

श्रीनगर का जिला कमांडर है सैफुल्ला

श्रीनगर का जिला कमांडर है सैफुल्ला

5. सैफुल्ला मीर- श्रीनगर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैडर को बढ़ाने में ये आतंकी मदद कर रहा है। सैफुल्ला पुलवामा के मलंगपोरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। एक-श्रेणी में सूचीबद्ध इस आतंकी को एक साल पहले हिजबुल ने श्रीनगर का जिला कमांडर घोषित किया था।

6. अरशद-उल हक- हिज्बुल मुजाहिद्दीन का ये आतंकी पुलवामा का जिला कमांडर बताया जाता है। A++ श्रेणी के इस खूंखार आतंकी को हिट लिस्ट में शामिल किया है। इस पर 12 लाख का इनाम रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी एक साल पहले पुलवामा में सक्रिय हुआ था।

7. हाफिज उमर- पाकिस्तान से संचालित होने वाले जैश-ए-मोहम्मद का ये खूंखार आतंकी जैश का चीफ ऑपरेशनल कमांडर है। सूत्रों के मुताबिक, उमर मसूद अजहर के खानदान से संबंध रखता है। उसका एक और चचेरा भाई भी कश्मीर में सक्रिय बताया जाता है।

दो विदेशी आतंकी भी इस लिस्ट में शामिल

दो विदेशी आतंकी भी इस लिस्ट में शामिल

8. उमर अफगानी उर्फ जाहिद शेख- उमर की तरह ये भी ये भी एक विदेशी आतंकी है और नाटो फोर्सेज के खिलाफ लड़ाई लड़ चुका है। सुरक्षाबलों को इसकी भी तलाश है। तालिबानी आतंकियों के साथ ट्रेनिंग लेकर कश्मीर में घुसपैठ करने वाले जाहिद शेख की तलाश में सुरक्षाबल जुटे हैं।

9. जावेद मट्टू उर्फ साकिब- नॉर्थ कश्मीर में अल-बदर का डिविजनल कमांडर हिट लिस्ट में शामिल है।

10. एज़ाज अहमद मलिक- इस लिस्ट में आखिरी नाम एज़ाज अहमद मलिक का है जो कुपवाड़ा का रहने वाला बताया जाता है। इसके बारे में बताया जाता है कि एजाज साल 2018 में आतंकी बना था। सुरक्षाबलों को इसकी भी तलाश है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 101 आतंकियों को ढेर किया है जिसमें 25 विदेशी और 76 कश्मीरी आतंकी शामिल हैं। मारे गए ये सारे आतंकी जैश, अल-बदर, लश्कर और हिजबुल के हैं।

Comments
English summary
list of top 10 terrorists who are on the target of security forces
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X