क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: जमात के मरकज में शामिल राज्यों और विदेशियों की लिस्ट देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित बंगले वाली मस्जिद की कहानियों की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पता चल रहा है कि मार्च महीने में यहां के तबलीगी जमात के हेडक्वार्टर में आयोजित धार्मिक बैठकों में करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा लगभग उतने ही देशों के नागरिकों ने भी शिरकत की थी। गंभीर बात ये भी बताई जा रही है कि कई विदेशी नागरिकों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वीजा नियमों को ताक पर रख दिया। आइए अभी तक जो लिस्ट सामने आई है, उसमें देखते हैं कि दिल्ली की यह घटना कितने राज्यों को अपनी चपेट में ले रही है।

Recommended Video

Nizamuddin Tablighi Jamaat में आने वाले लोगों की देखिए पूरी लिस्ट | वनइंडिया हिंदी
करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग शामिल हुए

करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग शामिल हुए

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के हेडक्वार्टर में इस महीने की शुरुआत से हुए मरकज में शामिल 1830 लोगों की एक लिस्ट सामने आई है, जिनमें से पौने तीन सौ के विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं और बाकी 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग हैं। इस लिस्ट के मुताबिक अंडमान से 21, असम से 216, बिहार से 86, हरियाणा से 22, हिमाचल प्रदेश से 15, तेलंगाना से 55, कर्नाटक से 45, केरल से 15, महाराष्ट्र से 109, मेघालय से 5, मध्य प्रदेश से 107, ओडिशा से 15, पंजाब से 9, राजस्थान से 19, झारखंड से 46, तमिलनाडु से सबसे ज्यादा 501, उत्तराखंड से 34, उत्तर प्रदेश से 156, पश्चिम बंगाल से 73 लोग इस धार्मिक मरकज में शामिल हुए थे।

करीब 20 देशों के नागरिक पहुंचे थे

करीब 20 देशों के नागरिक पहुंचे थे

अब तक जिन 18 देशों के नागरिकों के इस कार्यक्रम में पहुंचने की जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मलेशिया से 20, अफगानिस्तान से 1, म्यामार से 33, इंडोनेशिया से 72, अल्जीरिया से 1, जिबोती से 1, किर्गिस्तान से 28, थाईलैंड से 71, श्रीलंका से 34, बांग्लादेश से 19, सिंगापुर से 1, फिजी से 4, फ्रांस से 1, कुवैत से 2, इंग्लैंड से 3, फिलीपींस से 10, नेपाल से 19 और सऊदी अरब के नागरिक शामिल बताए जा रहे हैं। आरोप ये भी लग रहे हैं कि इन विदेशी नागरिकों में से 281 ने टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक आयोजन में शामिल होकर वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। इस मरकज को लेकर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि इसने कोरोना संक्रमण के बावजूद कानूनों को ताक पर रखकर पूरे महीने भीड़ इकट्ठा की, जिसके चलते हजारों लोगों के संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है।

मरकज में शामिल 10 ने तोड़ा दम

मरकज में शामिल 10 ने तोड़ा दम

सबसे बड़ी बात ये है कि मरकज में आ चुके 10 लोग कोरोना के मरीज बन गए और उन्होंने दम तोड़ दिया, जिनमें से अकेले तेलंगाना के 6 लोग शामिल हैं। जबकि, जमात में शामिल हुआ फिलीपींस का एक नागरिक भी पहले ही दम तोड़ चुका है। इन मृतकों के संपर्क में आए कई लोग पहले से ही क्वारंटाइन किए जा चुके थे। जबकि, दिल्ली में दो दिनों के भीतर ही इस मरकज से एक हजार से से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं, जिनमें से करीब 1034 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 334 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 700 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अब तक इनमें से 24 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

धर्म के नाम पर लॉकडाउन को दिखाया ठेंगा

धर्म के नाम पर लॉकडाउन को दिखाया ठेंगा

बता दें कि तबलीगी जमात ने ये हरकत ऐसे समय में की है, जब भारत कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, प्रधानमंत्री ने इसे प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। देश में कुल बारह सौ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और तीस से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन, लाख चेतावनियों के बावजूद यहां धार्मिक नेताओं के इशारे पर भीड़ दिन-रात एक जगह जमा रही और फिर यहां से निकलकर देश के कई राज्यों में कोरोना संदिग्धों को संक्रमण फैलाने का मौका दिया।

इसे भी पढ़ें- निजामुद्दीन की 'बंगले वाली मस्जिद' कैसे बनी कोरोना वायरस का हेडक्वार्टर ?इसे भी पढ़ें- निजामुद्दीन की 'बंगले वाली मस्जिद' कैसे बनी कोरोना वायरस का हेडक्वार्टर ?

Comments
English summary
List of people from states and foreign nationals participate in Tablighi Jamaat Markaz in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X