List of Holidays in 2021: नए साल में कब-कब मिलेंगी छुट्टियां, यहां चेक करें हॉलिडे की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। साल 2020 अब खत्म हो गया है। ऐसे में लोगों ने साल 2021 की छुट्टियों की लिस्ट को देखना शुरू कर दिया है। चूंकि साल 2020 में लोगों को महामारी के कारण घरों में कैद होकर रहना पड़ा इसलिए 2021 में छुट्टियों की प्लानिंग करना हर किसी के लिए पहली पसंद ही होगी। हालांकि सार्वजनिक छुट्टियां और लंबे वीकेंड हर साल एक जैसे नहीं रहते हैं। अगर आप पहले से ही अपने छुट्टियों के कैलेंडर के बारे में जानते होंगे, तो दफ्तर से छुट्टी लेने में भी आसानी होगी। आसान भाषा में कहें तो काम से ब्रेक लेने के लिए हर किसी को छुट्टियों की जरूरत तो पड़ती ही है, इस दौरान हम अपने शौक भी पूरे कर सकते हैं। चाहे वो कुछ सीखने का हो या फिर घूमने फिरने का।

इस साल वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके और घंटों तक दफ्तर के काम में लगे रहे। खासतौर पर फ्रंटलाइन वर्क्स के लिए ये साल मुश्किलों भरा रहा। ऐसे में एक बार फिर सामान्य जिंदगी वापस पाने के लिए हर कोई 2021 में बेहतर दिनों के लिए दुआ कर रहा है। ताकि एक बार फिर पहले जैसी जिंदगी जी जा सके। सबसे जरूरी बात ये कि छुट्टियों का इस्तेमाल भी बेहतर ढंग से हो सके। जिन सार्वजनिक छुट्टियों के बारे में लोग बखूबी जानते हैं, उनमें गणतंत्र दिवस, होली, ईद, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, दिवाली और क्रिसमस की छुट्टियां शामिल हैं। लेकिन इसके अलावा भी बहुत सी छुट्टियां नए साल में होंगी। यहां हम आपको भारत के सभी राज्यों में मिलने वाली छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
नया साल- 1 जनवरी
मकर संक्रांति- 14 जनवरी
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
महा शिवरात्रि- 11 मार्च
होली- 29 मार्च
गुड फ्राइडे- 02 अप्रैल
गुड़ी पड़वा / उगाडी- 13 अप्रैल
राम नवमी- 21 अप्रैल
महावीर जयंती- 25 अप्रैल
श्रम दिवस- 01 मई
ईद-उल-फितर- 13 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 26 मई
रथ यात्रा- 12 जुलाई
ईद उल जुहा (बकरीद)- 20 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
मुहर्रम- 19 अगस्त
ओणम- 21 अगस्त
रक्षा बंधन- 22 अगस्त
जनमाष्टमी- 30 अगस्त
विनायक चतुर्थी- 10 सितंबर
गांधी जयंती- 2 अक्टूबर
दशहरा- 15 अक्टूबर
दिवाली- 4 नवंबर
गुरु पूरब- 19 नवंबर
क्रिसमस- 25 दिसंबर
क्या 4 जनवरी में खुल जाएंगे सभी प्रदेशों में स्कूल, CISCE ने सभी मुख्यमंत्रियों को भेजा ये लेटर