क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Year Ender 2018: इस साल अटल बिहारी, श्रीदेवी समेत इन दिग्गज हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2018 बस कुछ ही दिनों का मेहमान है, इस साल राजनीति और मनोरंजन जगत से लेकर साहित्य जगत तक की कई महान दिग्गज हस्तियों को हमने हमेशा के लिए खो दिया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया, वो भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा यादों के रूप में जिंदा रहेंगे।

आइए जानते हैं उन हस्तियों के बारे में जो साल 2018 में दुनिया से रुखसत हो गए.........

 श्रीदेवी (13 अगस्त 1963 – 24 फ़रवरी 2018)

श्रीदेवी (13 अगस्त 1963 – 24 फ़रवरी 2018)

इस साल सबसे बड़ी शॉकिंग न्यूज फरवरी में श्रीदेवी की मौत की आई, 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बॉथ टब में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया, वो मात्र 54 वर्ष की थी, हिंदी फिल्मों की फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी इस तरह दुनिया को अलविदा कहेंगी, ये किसी ने नहीं सोचा था, हिंदी सिनेमा की 'चांदनी' के नाम से मशहूर श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' से की थी, हिम्मतवाला , मवाली, तोहफा, मिस्टर इंडिया, तोहफा, नगीना, निगाहें, जुदाई जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी हमेशा लोगों के दिलों में अपने सशक्त अभिनय के जरिए जिंदा रहेंगी।

यह भी पढ़ें: 'अविवाहित हूं पर कुंवारा नहीं' कहकर चौंकाने वाले अटल ने शादी से बचने के लिए किया था ये काम यह भी पढ़ें: 'अविवाहित हूं पर कुंवारा नहीं' कहकर चौंकाने वाले अटल ने शादी से बचने के लिए किया था ये काम

 केदारनाथ सिंह (7 July 1934 – 19 March 2018)

केदारनाथ सिंह (7 July 1934 – 19 March 2018)

  • हिंदी के वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह ने 86 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद 19 मार्च को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। केदारनाथ सिंह नई कविता के अग्रणी कवियों में शुमार थे।
  • वडाली ब्रदर्स-: बॉलीवुड में वडाली ब्रदर्स के नाम से मशहूर प्यारे लाल वडाली का निधन 9 मार्च 2018 को अमृतसर में हुआ
  • डॉ हाथी-: सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ख्याति पाने वाले एक्टर डॉ हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद ने भी इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • कवि गोपालदास नीरज (4 जनवरी 1925 – 19 जुलाई 2018)

    कवि गोपालदास नीरज (4 जनवरी 1925 – 19 जुलाई 2018)

    पद्मभूषण से सम्मानित हिंदी के साहित्यकार, कवि, लेखक और गीतकार गोपालदास सक्सेना 'नीरज' का निधन 19 जुलाई 2018 को 93 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स में हुआ। तीन बार फ़िल्म फेयर पुरस्कार, से सम्मानित नीरज पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें भारत सरकार ने शिक्षा और साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दो-दो बार सम्मानित किया था। इटावा के रहने वाले नीरज ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत भी लिखे थे।

    एम करुणानिधि (3 जून 1924 – 7 अगस्त 2018)

    एम करुणानिधि (3 जून 1924 – 7 अगस्त 2018)

    तमिलनाडु के पांच बार मुख्यीमंत्री रहे और 'कलाईनार' के नाम से मशहूर डीएमके चीफ मुथुवेल करुणानिधि ने 7 अगस्त 2018 को चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में 94 साल की अवस्था में दुनिया को अलविदा कह दिया । द्रविड़ आंदोलन की उपज एम करुणानिधि अपने करीब 6 दशकों के राजनीतिक करियर में ज्यादातर समय राज्य की सियासत का एक ध्रुव बने रहे, उन्होंने साउथ की राजनीति को एक अलग पहचान दी।

    अभिनेत्री रीता भादुड़ी (4 November 1955- 17 July 2018)

    अभिनेत्री रीता भादुड़ी (4 November 1955- 17 July 2018)

    • अभिनेत्री रीता भादुड़ी का 17 जुलाई 2018 को 62 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रीता भादुड़ी ने 70 से 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
    • सुजाता कुमार- अभिनेत्री सुजाता कुमार ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का रोल किया था लेकिन 19 अगस्त को सुजाता कुमार का निधन हो गया।
    • कृष्णा राज कपूर-: शो मैन नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का इसी साल 1 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया।

    अजीत वाडेकर (01 अप्रैल 1941 – 15 अगस्त 2018)

    अजीत वाडेकर (01 अप्रैल 1941 – 15 अगस्त 2018)

    पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान और पूर्व चीफ सिलेक्टर अजीत वाडेकर का 15 अगस्त 2018 को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि वाडेकर अपने दौर के उम्दा लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों में शुमार थे। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले।

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (25 December 1924 – 16 August 2018)

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (25 December 1924 – 16 August 2018)

    भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांसें लीं। वाजपेयी देश की राजनीति के सबसे करिश्माई और लोकप्रिय चेहरों में से एक रहे। वाजपेयी 3 बार पीएम चुने गए। पहली बार 1996 में उनकी सरकार महज 13 दिनों तक ही टिक पाई थी।

    जैन मुनि तरुण सागर (26 June 1967 – 1 September 2018)

    जैन मुनि तरुण सागर (26 June 1967 – 1 September 2018)

    प्रसिद्ध जैन मुनि तरुण सागर ने 1 सितंबर 2018 को दिल्ली में शहादरा के कृष्णा नगर इलाके में अंतिम सांस ली। जिस समय उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा उस समय वह 51 साल के थे। मुनि तरुण सागर का जन्म साल 1967 में मध्यप्रदेश में हुआ था और उनका जन्म का नाम पवन कुमार जैन था।

    अनंत कुमार (22 जुलाई 1959 – 12 नवंबर 2018)

    अनंत कुमार (22 जुलाई 1959 – 12 नवंबर 2018)

    • कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने 12 नवंबर 2018 को बेंगलुरु के शंकरा अस्पताल में 59 वर्ष में दुनिया को अलविदा कहा। वह कुछ महीनों से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे।
    • फिल्म निर्देशक तुलसी रामसे (29 July 1944 - 14 December 2018): हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों को अलग ढंग से पेश करने वाले निर्माता तुलसी रामसे का 14 दिसंबर 2018 को निधन हो गया है। उनकी उम्र 77 साल की थी।
    • नारायण दत्त तिवारी (18 October 1925 – 18 October 2018)

      नारायण दत्त तिवारी (18 October 1925 – 18 October 2018)

      कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी का इस साल अक्टूबर में 93 साल की उम्र में निधन हो गया। भारतीय राजनीति में एनडी तिवारी का एक बड़ा कद था। तिवारी उत्तर प्रदेश के दो बार और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे।

      सोमनाथ चटर्जी (25 July 1929 – 13 August 2018)

      सोमनाथ चटर्जी (25 July 1929 – 13 August 2018)

      पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सोमनाथ चटर्जी का निधन इस साल अगस्त महीने में हुआ। लोकसभा अध्‍यक्ष के तौर पर अहम जिम्‍मेदारी निभाने वाले और सही मायने में इस पद का अर्थ भारतीय राजनीति को समझाने वाले चटर्जी कई मायनों में आदर्श रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2018: केरल बाढ़ से लेकर दिल्ली प्रदूषण तक, इन प्राकृतिक आपदाओं की आगोश में रहा देशयह भी पढ़ें: Year Ender 2018: केरल बाढ़ से लेकर दिल्ली प्रदूषण तक, इन प्राकृतिक आपदाओं की आगोश में रहा देश

Comments
English summary
As the year 2018 is approaching its end, here is looking at the demise of global personalities whose death stirred international headlines this year including Atal Bihari Vajpayee and Sridevi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X