क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर में लहराया तिरंगा, उपराज्यपाल बोले- ' 370 हटने से पूरे देश से जुड़ा राज्य'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर जहां विश्व ने राजपथ पर भारती शक्ति और संस्कृति का दर्शन किया तो वहीं विश्वभर में चर्चा में रहने वाले राज्य में भी गणतंत्र दिवस का उत्सव देखा। जी हां, पाकिस्तान के लिए चर्चा का केंद्र और हाल ही में नया-नया केंद्र शासित प्रदेश बना जम्मू-कश्मीर अपना पहला गणतंत्र दिवस मना रहा है।

केंद्र शासित प्रदेश का पहला गणतंत्र दिवस

केंद्र शासित प्रदेश का पहला गणतंत्र दिवस

बता दें कि पहला इसलिए क्योंकि पिछले वर्ष तक जम्मू-कश्मीर ने एक राज्य के तौर पर गणतंत्र दिवस मनाता आ रहा है लेकिन अनुच्छेद 370 हटाए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद घाटी का यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह है। बता दें कि भारत वर्ष 2020 में अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस अवसर पर पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर झंडा फहराया गया।

उपराज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहरा कर देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तो वहीं नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में जो परिवर्तन आया है, वह यहां के लोगों के लिए बेहद अहम है। गिरीश चंद्र मुर्मू ने आगे कहा कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब सही मायनों में यह देश से जुड़ पाया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कश्मीर के सामने खड़ीं आर्थिक और कानूनी समस्याओं के दूर होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

राजपथ पर दिखी जम्मू-कश्मीर की झांकी

उधर 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भी जश्न जारी है। देश-दुनिया सहित ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो भी भारत की सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के गवाह बने। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में जम्मू-कश्मीर की झांकी दिखाई गई। इस बार सरकार का 'बैक टू विलेज' कार्यक्रम केंद्र शासित प्रदेश की झांकी का विषय है।

पीएम मोदी ने की नई परंपरा की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर चली आ रही 48 साल की परंपरा को तोड़कर एक नए रिवाज की शुरुआत की। रविवार को राजपथ पर परेड से पहले पीएम मोदी इंडिया गेट के पास नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के इस कदम से हर कोई हैरान था क्योंकि इससे पहले खुद पीएम मोदी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री युद्धवीरों की शहादत को सलाम करने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर जाते थे।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर क्या कभी पाकिस्‍तान बना हैं हमारे देश का मेहमान? जानें अब तक कौन से देश बने चीफ गेस्‍ट

Comments
English summary
Lieutenant Governor Girish Chandra Murmu hoists the national flag in Jammu on Republic Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X