क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिरीष कुंदर ने किया ट्वीट, ' LG दिल्ली में काम नहीं कर रहा', कंपनी ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी फिल्मों के लिए कम विवादों के लिए ज्यादा चर्चा में रहने वाले फिल्मकार और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर एक बार फिर से अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार शिरीष ने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल पर निशाना साधा है। हालांकि इस बार उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन तंज कसते हुए बैजल के लिए ट्वीट किया है।

 शिरीष कुंदर ने किया ट्वीट, ' LG दिल्ली में काम नहीं कर रहा'

शिरीष कुंदर ने किया ट्वीट, ' LG दिल्ली में काम नहीं कर रहा'

आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली सरकार और एलजी के बीच घमासान मचा है, सीएम केजरीवाल 7 दिन से अपने मंत्रियों संग एलजी के घर पर धरना दे रहे हैं।

 कुंदर ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को टैग करके तंज कसा

कुंदर ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को टैग करके तंज कसा

ऐसे में कुंदर ने टि्वटर पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को टैग कर लिखा था कि एलजी, क्या आपका दिल्ली में कोई सर्विस सेंटर है? एलजी काम नहीं कर रहे, न ही दूसरों को करने दे रहे हैं। इस पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स गंभीर हो गया, उसने ट्वीट कर कुंदर को लिखा, हमें आपकी असुविधा के लिए खेद है, कृपया हमें अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल मैसेज करें, हम जल्द आपकी मदद करेंगे, धन्यवाद।

लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए....

हांलाकि कुंदर ने ये ट्वीट मजे लेने के लिए किया था लेकिन लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए, कुछ लोगों ने शिरीष के लिए लिखा कि यह सवाल शाहरुख खान से कर सकते हैं जिन्होंने कुछ साल पहले उनकी 'सर्विसिंग' की थी।

विवादों में शिरीष कुंदर

मालूम हो कि कुछ साल पहले किसी बात पर अभिनेता शाहरुख खान ने एक पार्टी में अपनी क्लोज फ्रेंड फराह खान के पति की काफी पिटाई की थी, मामला काफी गंभीर हो गया था, शिरीष ने बाद में किंग खान से माफी मांगी थी जिसके बाद मामला शांत हुआ था।

योगी आदित्यनाथ को गुंडा कहा था....

यहीं नहीं जब योगी आदित्यनाथ को यूपी की सत्ता सौंपी गई थी, तो भी कुंदर ने विवादित ट्वीट लिखा था कि अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए। जिसके लिए बाद में उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़ें: Father's Day 2018: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका हमसफर उसके पापा जैसा हो..यह भी पढ़ें: Father's Day 2018: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका हमसफर उसके पापा जैसा हो..

Comments
English summary
Director Shirish Kunder, who often tweets his humorous takes on topical issues, took to Twitter on Saturday to ask LG Electronics if they have a service centre in Delhi, since "the LG there is not working.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X