क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह का फर्जी लेटर पैड बनवाकर सीएम खट्टर को लिखा पत्र, कहा- टिकट हरिओम को ही देना

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हरियाणा में फर्जीवाडे का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां पुलिस ने दो लोगों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी लेटर हेड बनाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से विधानसभा चुनाव का टिकट मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों का नाम हरिओम और गोपाल बताया गया है। अमित शाह के नाम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखी चिट्ठी में कहा गया था कि चुनाव का टिकट हरिओम को देना। हरिओम बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहा था। हरिओम ने सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा का स्वागत भी किया था। डीएसपी रमेश कुमार ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 2 दिन के रिमांड पर भेजा है।

अमित शाह का फर्जी लेटर पैड बनवाकर सीएम खट्टर को लिखा पत्र, कहा- टिकट हरिओम को ही देना

जिला चरखी दादरी के सांवड़ निवासी हरिओम भारद्वाज ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते भतीजे गोपाल भारद्वाज जो कि हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है, के साथ मिलकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का फर्जी लेटर हेड तैयार किया। इसके जरिए उन्होंने सीएम खट्टर को चिट्ठी लिखा, जिसमें चरखी दादरी से अपने लिए बीजेपी के टिकट की मांग की गई। बौंदकलां थाना प्रभारी हुक्मचंद ने बताया कि पूछताछ के दौरान गोपाल ने पहले कहा कि लेटर हेड उसने दिल्ली से तैयार करवाया था।

बाद में उसने दादरी शहर स्थित एक कंप्यूटर शॉप से लेटर हेड तैयार कराने की बात कही। इसी सिलसिले में बुधवार को पुलिस दोनों आरोपियों के साथ कंप्यूटर शॉप पर जांच के लिए पहुंची थी। बौंदकलां थाना प्रभारी हुक्मचंद ने बताया कि पुलिस आरोपियों को लेकर दादरी शहर स्थित एक कंप्यूटर शॉप पर जांच के लिए पहुंची थी। शॉप संचालक ने कहा कि उस दिन दुकान पर उसकी जगह कोई दूसरा बैठा था। मामले की जांच की जा रही है। गोपाल भारद्वाज और हरिओम भारद्वाज से पूछताछ चल रही है।

Comments
English summary
Letter written to Haryana CM manohar lal khattar by making fake letter head of Amit Shah, 2 Arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X