क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला टीचर के साथ बेटी के थे समलैंगिक संबंध, रोका तो लोहे की रॉड से कर दी मां की हत्या

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी बेटी को महिला शिक्षक के साथ प्रेम संबंध से रोकना मां के लिए जानलेवा साबित हुआ है। गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में जब महिला ने अपनी बेटी के दूसरी युवती के साथ रिश्ते पर आपत्ति जताई तो उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। 21 वर्षीय रश्मि राणा और उसकी साथी निशा गौतम ने महिला पर लोहे की रॉड से हमला किया और बुरी तरह से पीटा, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई।

पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

घटना के बाद महिला के पति ने कवि नगर पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमे उनकी बेटी और टीचर भी शामिल है। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनकी पत्नी पुष्पा देवी को बुरी तरह से पीटा, जिसकी वजह से बाद में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि रश्मि राणा अपनी महिला मित्र के साथ काफी समय से साथ रह रही थी।

घर पर आई थी मिलने

घर पर आई थी मिलने

जानकारी के अनुसार 9 मार्च को जब लड़की की टीचर लालकुआं स्थित घर पर मिलने के लिए आई तो उस दौरान मां ने टीचर के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके चलते टीचर ने मां के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद महिला की 11 मार्च को अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला टीचर और युवती लुधियाना में काफी समय से रह रहे थे।

पति नहीं थे घर पर

पति नहीं थे घर पर

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि रश्मि अपनी टीचर को छोड़ना नहीं चाहती थी, लेकिन जब मां ने आपत्ति जताई तो उसने गुस्से में अपनी मां पर हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पुष्पा देवी के पति घर पर नहीं थे। रश्मि राणा ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि उनकी मां लगातार उसके संबंध को लेकर उसे परेशान करती थीं। पुलिस ने रश्मि राणा और टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Comments
English summary
Lesbian relationship girl killed her mother for objecting her affair. The incident is of Delhi KAv Nagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X