क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर रात गाय से मिलने चुपके से आता है तेंदुआ, जानिए क्या है दोनों के बीच का ये रहस्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक कहावत है 'घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या?' इसका मतलब यह है कि जीव अगर अपने खाने के साथ ही दोस्ती कर लेगा तो वह भूखा मर जाएगा। लेकिन इस कहावत को एक गाय और तेंदुए ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों गाय और तेंदुए की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह दोनों एक दूसरे के साथ सटकर बैठे हैं। मानों जैसे गाय रात के अंधेरे में तेंदुए को अपना बछड़ा समझकर दुलार कर रही हो।

तेंदुए और गाय के आगे प्रकृति के सारे नियम फीके

तेंदुए और गाय के आगे प्रकृति के सारे नियम फीके

वायरल फोटो में इस तेंदुए को गाय से ऐसी ममता और प्यार मिला कि उसके आगे प्रकृति के सारे नियम फीके पड़ गए। बताया जा रहा है कि तेंदुए का यह बच्चा अब हर रात गाय से मिलने उसके पास आता है और चिपकर बैठ जाता है। हैरानी की बात यह है कि गाय को भी तेंदुए से कोई तकलीफ और डर नहीं है, वह भी उसे अपने बच्चे जैसा ही प्यार देती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को आईएफएस अफसर सुशांता नंदा ने शेयर की है।

आईएफएस अफसर सुशांता नंदा ने शेयर की फोटो

सुशांता नंदा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि शिकार और शिकारी साथ में, दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए। उन्होंने बताया कि कई रातों से ये तेंदुआ, गाय के पास आता था और कुछ देर साथ रहता था। इस गाय ने तेंदुए को एक मां की तरह पाला था यही वजह है कि दोनों के बीच ऐसा प्यार है। कैप्शन के अंत में सुशांता नंदा ने बताया है कि यह एक पुरानी तस्वीर है।

क्या है गाय और तेंदुए के बीच की कहानी

क्या है गाय और तेंदुए के बीच की कहानी

सुशांता नंदा ने फोटो का क्रेडिट रोहित व्यास को दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब तेंदुआ रात के अंधेरे में गाय से मिलने आता था तो आस-पास के कुत्ते भौंकने लगते थे। इससे गाय को उसके आने का भी पता चल जाया था। हालांकि गाय के पास कई बकरियां भी बंधी होती थीं लेकिन तेंदुआ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था, जब उसे लोगों के आने की आहट आती तो तेंदुआ फिर से जंगल में भाग जाता था।

वडोदरा के अंतोली गांव की है घटना

वायरल तस्वीर के बारे में राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे परिमल नथवानी ने भी जानकारी साझा की है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, न भूतो न भविश्यति! एक ही तस्वीर में शिकारी और शिकार को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। यह तेंदुआ कई रातों से गाय से मिलने आता रहा, उसे गाय ने अपने बच्चे की तरह ही पाला था। नथवानी ने बताया कि यह फोटो साल 2002 में रोहित व्यास द्वारा ली गयी थी। यह घटना गुजरात में वडोदरा के अंतोली गांव की है।

खतरनाक जानवरों के व्यवहार में भी आता है बदलाव

खतरनाक जानवरों के व्यवहार में भी आता है बदलाव

गाय और तेंदुए के बीच इस रिश्ते के बारे में जब वन अधिकारी एचएस सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार हुआ है जब खतरनाक जानवरों के व्यवहार में भी बदलाव देखा गया है। ऐसा संभव है कि तेंदुआ जब पहली बार गांव में घुसा होगा तो गाय ने उसे डराकर भगाने की बजाए मां की तरह प्यार दिया होगा। उसी प्यार की वजह से तेंदुआ अक्सर गाय से मिलने आने लगा।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में घर से निकला दो सिर वाला दुर्लभ सांप, देखने उमड़ी भीड़, देखिए वीडियोयह भी पढ़ें: ओडिशा में घर से निकला दो सिर वाला दुर्लभ सांप, देखने उमड़ी भीड़, देखिए वीडियो

Comments
English summary
Leopard comes secretly to meet this cow every night know what is the secret between the two
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X