क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भगोड़े विजय माल्‍या का बंगला अभिनेता सचिन जोशी ने खरीदा, कम दाम में बेच पाए एसबीआई के अधिकारी

देश के सरकारी बैंकों का हजारों करोड़ रुपया लेकर भाग गए शराब कारोबारी विजय माल्‍या का गोवा में स्थित बंगला आखिरकार भारतीय स्‍टेट बैंक ने बेच दिया है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

गोवा। देश के सरकारी बैंकों का हजारों करोड़ रुपया लेकर भाग गए शराब कारोबारी विजय माल्‍या का गोवा में स्थित बंगला आखिरकार भारतीय स्‍टेट बैंक ने बेच दिया है।

भगोड़े विजय माल्‍या का बंगला अभिनेता सचिन जोशी ने खरीदा, कम दाम में बेच पाए एसबीआई के अधिकारी

विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एक निजी डील के तहत खरीदा

विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एक निजी डील के तहत खरीदा

इस बंगले को तय राशि से कम कीमत पर बेचा गया। यह बंगला 73.01 करोड़ रुपए में अभिनेता और निर्माता सचिन जोशी को बेचा गया है। इससे पहले भी बैंकों ने तीन बार इस बंगले को बेचने की कोशिश की थी। पर तब बैंकों के हाथ सफलता नहीं लग पाई थी। इस बंगले को फिल्‍म निर्माता कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एक निजी डील के तहत खरीदा है। विजय माल्‍या का बंगला बेचने की प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने बताया कि इसको बेच कर कर्ज की राशि का एक हिस्‍सा वसूल किया गया है। विजय माल्‍या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कर्जा लेते समय अपनी जिन संपत्तियों को आधार बनाया गया था। उनमें गोवा का यह बंगला भी शामिल था।

माल्‍या से 9,000 करोड़ के रुपए वसूलने की कोशिश

माल्‍या से 9,000 करोड़ के रुपए वसूलने की कोशिश

टीओआई की खबर के मुताबिक एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया वहीं जब विकिंग मीडिया के मालिक और अभिनेता सचिन जोशी से इस मामले में बात नहीं हो सकी। विजय माल्या को कर्ज देने वाले 17 बैंकों का एक समूह कर्ज के 9,000 करोड़ के रुपए वसूलने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि इसी के साथ मुंबई में स्थित किंगफिशर हाउस को भी बेचने में भी अधिकारी लगे हुए हैं।

कम दाम पर बेचा बंगला

कम दाम पर बेचा बंगला

विजय माल्‍या के समुद्र किनारे स्थित किंगफिशर विला में पार्टियां होती थीं। बैंकों के समूह ने पहली बार इसे अक्टूबर 2016 में बेचने की कोशिश की थी। तब इसका रिजर्व प्राइस 85.29 करोड़ रुपए रखा गया था। दिसंबर 2016 में ही एक समय फिर इसका रिजर्व प्राइस घटाकर 81 करोड़ रुपए कर दिया था। पर बैंक तब भी इसे बेच नहीं पाए थे। मार्च 2017 में इसका रिजर्व प्राइस घटाकर 73 करोड़ रुपए कर दिया गया। पर फिर इसका प्रयास विफल हो गया।

प्राइवेट डील के तहत हासिल होगा बंगला

प्राइवेट डील के तहत हासिल होगा बंगला

आपको बताते चलें सरफेसी अधिनियम के तहत बैंकों को यह अधिकार मिला है कि डिफॉल्‍टर की संपत्ति बेचने के दो प्रयास परवान नहीं चढ़ें तो बैंक इसे प्राइवेट डील के तहत इसे बेच सकते हैं। नियमों के मुताबिक संपत्ति को आखिरी बार तय हुई रिजर्व प्राइस पर ही बेची जाएगी। विकिंग मीडिया आखिरी रिजर्व प्राइस से एक लाख रुपए ज्यादा देने पर राजी हो चुका है। अभिनेता और निर्माता सचिन जोशी गोवा के ही बियर ब्रांड किंग्स बियर के भी मालिक हैं। साथ ही मशहूर प्लेबॉय एंटरप्राइजेज के भारत में लाइसेंसधारक पीबी लाइफस्टाइल में भी हिस्‍सेदारी है।

Comments
English summary
Lenders manage to sell kingfisher villa as sachin joshi buys property in rs 73.01 crore private deal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X