क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNUSU चुनाव: लेफ्ट ने एक बार फिर परचम लहराया, आइशी घोष बनीं अध्यक्ष

Google Oneindia News

नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी को बड़ी सफलता मिली है। 6 सितंबर को हुए छात्र संघ चुनावों में लेफ्ट यूनिटी ने चारों सीटें जीत ली है। मगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के नतीजे जारी करने से रोक हटाने के बाद नतीजों का ऐलान किया गया। लेफ्ट यूनिटी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों पर जीत मिली। हाईकोर्ट ने आज दिल्ली चुनाव समिति को नतीजों के ऐलान करने की अनुमति दी थी।

Left Unity wins all the 4 posts including President in JNU students union elections

रिजल्ट घोषित होने के बाद लेफ्ट पैनल से स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) की उम्मीदवारआइश घोष अब जेएनयू की नई छात्रसंघ अध्यक्ष बन गई हैं। वहीं डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन के साकेत मून उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सतीश चंद्र यादव और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के मोहम्मद दानिश संयुक्त सचिव चुने गए हैं।

गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में परिणाम न जारी करने का आदेश जेएनयू के दो छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर दिया था। याचिका में आरोप लगाया गया था कि चुनाव समिति ने लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी करके छात्रसंघ का चुनाव कराया है।

दो छात्रों अंशुमान दुबे और अनुज कुमार द्विवेदी ने अपनी याचिका में जेएनयूएसयू का चुनाव लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के तहत कराने की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू प्रशासन इलेक्शन कमेटी और मामले से जुड़े सभी पक्षों को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए निर्देश दिए थे।

कोर्ट ने सोमवार को जेएनयू प्रशासन के जवाब के बाद याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया। क्योंकि जेएनयू ने कहा कि उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए या तो अनुपयुक्त पाया गया या फिर पीछे उनके खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को उन्होंने छिपाया। गौरतलब है कि 6 सितंबर को जेएनयू छात्र संघ चुनाव हुए थे। लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद 8 सितंबर को काउंटिंग के बाद नतीजों की घोषणा नहीं की गई थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टे हटाया, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजों की घोषणा को दी मंजूरीये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टे हटाया, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजों की घोषणा को दी मंजूरी

Comments
English summary
Left Unity wins all the 4 posts including President in JNU students union elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X