क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परवेज मुशर्रफ का VIDEO हुआ लीक, पाकिस्तान की सत्ता पाने के लिए अमेरिका से मांगते दिखे गुप्त सहयोग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का एक लीक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तान में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए अमेरिका से गुप्त समर्थन मांगते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह अमेरिकी सांसदों को यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह इस बात से शर्मिंदा थे कि आईएसआई का अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का पता लगाने को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया रहा। हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह वीडियो कब बनाया गया।

परवेज मुशर्रफ का VIDEO हुआ लीक, पाकिस्तान की सत्ता पाने के लिए अमेरिका से मांगते दिखे गुप्त सहयोग

पाकिस्‍तान के एक प्रसिद्ध स्‍तंभकार गुल बुखारी द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आत्म निर्वासित जीवन जी रहे पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति यह भी कह रहे हैं कि वे सोचते हैं कि आईएसआई की उपेक्षा 'माफ करने लायक' थी, क्योंकि 9/11 की घटना को लेकर सीआईए का व्यवहार भी इसी तरह उपेक्षापूर्ण था। पीटीआई के मुताबिक इस लीक वीडियो में मुशर्रफ अमेरिकी सांसदों से कह रहे हैं, 'मैं बस यह कह रहा हूं कि मेरी पहले से विश्वसनीयता है।

मुझे फिर से सत्ता में आने की जरूरत है और मेरा समर्थन किया जाना चाहिए। खुल्लमखुल्ला नहीं बल्कि गुप्त तरीके से।' उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिका द्वारा दी गई धनराशि का इस्तेमाल गरीबी को 34 प्रतिशत से 17 प्रतिशत पर लाने के लिए किया। पहली वीडिया क्लिप में वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के कोरिडोर में चलते हुए दिख रहे हैं।

ऐसा लगता है कि यह वीडियो क्लिप 2012 की है। आपको बता दें कि जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। उन पर 2007 में पाकिस्तान के संविधान को भंग करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है। उन्होंने महाभियोग से बचने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में सुरक्षा और स्वास्थ्य वजहों का हवाला देते हुए मुशर्रफ ने देश छोड़ दिया और वापस नहीं लौटे। मार्च 2016 से वे दुबई में रह रहे हैं।

Comments
English summary
In an embarrassment to Pervez Musharraf, the former Pakistani military ruler, in a leaked video, was purportedly seen seeking covert US support to regain power and telling American lawmakers that he was “ashamed” of the ISI being negligent about the al Qaeda chief Osama Bin Laden’s whereabouts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X