क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा से इस्तीफे देने वाले हजारों कार्यकर्ता आज करेंगे बीफ पार्टी

गारो हिल्स जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बनार्ड मराक, पूर्वी गारो हिल्स के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बाचू मारक और दूसरे नेताओं ने शनिवार शाम को बीफ पार्टी की बात कही है।

By Rizwan
Google Oneindia News

आइजोल। केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्न में बीफ पार्टी करने पर अड़े मेघालय के भाजपा नेता पार्टी से इस्तीफा के बाद शनिवार शाम को बीफ पार्टी का आयोजन करेंगे। मेघालय के गारो हिल्स इलाके में कई सीनियर नेताओं समेत कोई पांच हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीफ पर केंद्र सरकार के रुख का विरोध करते हुए हाल ही में पार्टी छोड़ी है।

BJP, beef festival, Meghalaya, izol, बीफ, भाजपा, मेघालय

2000 लोग खाएंगे बीफ, पिएंगे शराब

2000 लोग खाएंगे बीफ, पिएंगे शराब

गारो हिल्स जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बनार्ड मराक, क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता बाचू मारक और दूसरे नेताओं ने शनिवार शाम को बड़ी बीफ पार्टी की बात कही है। इस आयोजन को 'बिची-बीफ पार्टी' का नाम दिया गया है। बिची चावल से तैयार की जाने वाली शराब है जिसका उत्सवों के दौरान सेवन किया जाता है। ये आजोयन शनिवार को शाम शुरू होने की बात आयोजकों ने कही है। इसमें दो हजार लोगों के शामिल होंगे।

हाल ही में दिया था पार्टी से इस्तीफा

हाल ही में दिया था पार्टी से इस्तीफा

गारो हिल्स जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बनार्ड मराक, पूर्वी गारो हिल्स के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बाचू मारक और दूसरे नेताओं मे केंद्र पर बीफ बैन और मवेशियों की बिक्री को लेकर बनाए गए नए कानून के चलते इस्तीफा दिया है। बाचू मारक ने बर्नार्ड मारक के इस्तीफे के चार दिन के अंदर बीते हफ्ते पार्टी छोड़ी।

आलाकमान से टकराव के बाद दिया इस्तीफा

आलाकमान से टकराव के बाद दिया इस्तीफा

ये नेता मोदी सरकार के तीन साल पर बीफ पार्टी का आयोजन करना चाहते थे, मामले के मीडिया में आने के बाद आलाकमान ने ऐसे किसी भी आयोजन को ना करने की बात कही थी। पार्टी से इजाजत ना मिलने पर कई नेताओं ने पार्टी तोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि राज्य में बीफ पर बैन नहीं है और उन्हें इससे रोकना गलत है।

बताया था संस्कृति का अपमान

बताया था संस्कृति का अपमान

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद बर्नार्ड ने कहा है कि उस पार्टी के लिए काम करने का क्या मतलब है जो गारो परंपरा और संस्कृति को जिंदा नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि ये बलि देकर जश्न मनाना गारो जनजाति की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खान-पान को लेकर तानाशाही रुख अपना रही है।

English summary
Leaders who quit the BJP set to host beef festival in Meghalaya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X