क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनसंख्या नियंत्रण के लिए गिरिराज सिंह ने कानून को बताया जरूरी, कहा जो ना माने उसका वोटिंग अधिकार छिने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा है कि इसपर ऐसा कानून आना चाहिए जो सब लोग मानें। और जो इसे ना माने उसका वोटिंग करने का आधिकार खत्म कर देना चाहिए। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं हिंदू जागरण मंच पर सीएए के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही। ये कार्यक्रम सहारनपुर में आयोजित किया गया था।

Recommended Video

Giriraj Singh ने Deoband पर दिया विवादित बयान, बोले- आतंकवाद की गंगोत्री | वनइंडिया हिंदी
law, population control, population control law, voting rights, central minister giriraj singh, bjp, giriraj singh, citizenship amendment act, जनसंख्या नियंत्रण, कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून, केंद्रीय मंत्री, गिरिराज सिंह, भाजपा, गिरिराज सिंह, मताधिकार, नागरिकता संशोधन कानून

इस दौरान सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को जो लोग ना मानें उनपर आर्थिक और कानूनी प्रतिबंध भी लगाना चाहिए। उन्होंने देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री करार दिया और कहा कि हाफिज सईद से लेकर देश दुनिया में मौजूद आतंकवादियों के तार देवबंद से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह बीते साल ही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले कानून बनाने के लिए 125 सांसदों का हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंप चुके हैं।

सिंह के मुताबिक इसके लिए 11 अक्टूबर, 2019 को मेरठ से दिल्ली तक पैदल यात्रा भी की गई। जिसमें करीब 300 रैलियों का भी आयोजन किया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए। ताकि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश विकास नहीं कर पाएगा। देश के विकास के लिए ये कानून बेहद जरूरी है।

गिरिराज सिंह ने इसके साथ ही कहा कि जो लोग सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वो सब गलत हैं। इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है, फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ तो वो धर्म के नाम पर हुआ था। अगर धर्म के नाम पर ना होता तो पाकिस्तान में सारे मुस्लिम और हिंदुस्तान में सारे हिंदू होते। उन्होंने दिल्ली में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर कहा कि कोई भारत को इस्लामिक देश बनाने तो कोई सीएए को गलत कहता है। जबकि इस कानून से किसी भी धर्म के भारतीय की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है।

<strong>Delhi Election: हार के बाद भी घोषणापत्र में किया ये वादा पूरा करेंगे तजिंदर पाल बग्गा</strong>Delhi Election: हार के बाद भी घोषणापत्र में किया ये वादा पूरा करेंगे तजिंदर पाल बग्गा

Comments
English summary
law to control population is important voting rights aboished if not accepted said central minister giriraj singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X