क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने दीदी को यूं दी जन्‍मदिन की बधाई

लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने दीदी को यूं दी जन्‍मदिन की बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पिछले कई दशकों से अपनी सुरीली आवाज से करोड़ो दिलों पर राज करने वाली सुर साग्राज्ञी लता मंगेशकर 28 सितंबर को 91 वर्ष की हो गईं। उनके 91 वें जन्‍मदिन पर पीएम मोदी समेत दुनिया घर भर से लोग उन्‍हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। लता मंगेशकर की छोटी बहन और गायिका आशा भोंसले ने भी अपनी बड़ी लता दीदी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो भी शेयर की है।

आशा भोसले ने दीदी को यूं दी जन्‍मदिन की बधाई

आशा भोसले ने दीदी को यूं दी जन्‍मदिन की बधाई

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने इस अवसर पर जो फोटो शेयर की वो लता मंगेशकर और उनकी सभी बहनों की है।
आशा भोसले ने ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा - लता दीदी को 91 जन्मदिन की बधाई। यह तस्वीर हमारे बचपन के दिनों की याद दिलाती है जिसमें दीदी को बाईं ओर बैठे हुए देखा जा सकता है और मीना ताई और मैं उनके पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। आशा भोसले की इस तस्वीर को करीब चार हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गयाबालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गया

Recommended Video

Lata Mangeshkar: 91वें साल की हुईं Lata Mangeshkar, अपनी आवाज को ऐसे दिलाई पहचान । वनइंडिया हिंदी
आखिर दोनों बहनों में से कौन बेहतर है

आखिर दोनों बहनों में से कौन बेहतर है

बता दें एक ऐसा भी दौर था कि जब लता मंगेशकर और आशा भोसले के गानों की तुलना की जाती थी कि आखिर दोनों बहनों में से कौन बेहतर है। लेकिन फिर भी दोनों बहनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई है। लता मंगेशकर की जब भी बात होती है तो उनकी प्रतिभाशाली बहन आशा भोसले का जिक्र भी जरुर शुरु हो जाता है। दोनों ही बहनों ने बॉलीवुड में कई ऐसे गाने गाए, जो हमेशा-हमेशा के लिए याद किए जाएंगे। उम्रदराज होने के बाद लता मंगेशकर और आशा भोसले आज बॉलीवुड में बहुत सक्रिय नहीं है लेकिन आज भी हर संगीतप्रेमी इनके गाने सुनना पसंद करते हैं।

वो दोनों संगीत पर कभी भी चर्चा नहीं करती हैं

वो दोनों संगीत पर कभी भी चर्चा नहीं करती हैं

आपको बता दें जब दोनों बहने छोटी थीं तब उनके पिता का स्‍वर्गवास हो गया। जिसकी वजह से दोनों को परिवार की मदद करने के लिए गायिकी शुरू करना पड़ा। आशा भोसले ने एक बार कहा था कि जब भी वे अपनी दीदी लता मंगेशकर से मिलती हैं तो वो दोनों संगीत पर कभी भी चर्चा नहीं करती हैं। मीडिया में दिए साक्षात्‍कार में आशा भोसले के हवाले से लिखा है, ''लता दीदी और मैं शायद ही कभी संगीत पर चर्चा करते हैं। हम एक परिवार हैं और हम आम विषयों पर ही बात करते हैं।

 बॉयोपिक बनाए जाने का भी विरोध किया था

बॉयोपिक बनाए जाने का भी विरोध किया था

मालूम हो कि आशा भोसले ने लता मंगेशकर और अपनी की बॉयोपिक बनाए जाने का भी विरोध किया था। आशा ने कहा था, "हमारा जीवन निजी और व्यक्तिगत है और जहां तक मेरा संबंध है, मैं किसी फिल्म के लिए विषय बनना पसंद नहीं करूंगी।''

2001 में 'भारत रत्न' से किया गया था सम्‍मानित

2001 में 'भारत रत्न' से किया गया था सम्‍मानित

साल 2001 में लता मंगेशकर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस कलाकार की गायिकी की कायल हुई सुर कोकिला लता मंगेशकर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बातइस कलाकार की गायिकी की कायल हुई सुर कोकिला लता मंगेशकर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Comments
English summary
Lata Mangeshkar's younger sister Asha Bhosle congratulates Didi on her birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X