क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस कलाकार की गायिकी की कायल हुई सुर कोकिला लता मंगेशकर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

इस कलाकार के सुरीली सरगम की कायल हुई सुर कोकिला लता मंगेशकर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Google Oneindia News

मुंबई। देश की दिग्गज गायिका जिन्‍हें हम सुर कोकिला के नाम से भी जानते हैं जिनकी मधुर आवाज को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। लेकिन इस बार करोड़ाें लोगों पर अपनी आवाज के जादू से कायल बनाने वाली लता मंगेशकर का किसी गायक की आवाज ने दिल जीत लिया हैं। जिसके बाद लता मंगेशकर ने न केवल इस अनजानी यंग गायिका की सुरीली आवाज की तारीफ की बल्कि उसका सुरीला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उसकी तारीफ करते हुए आर्शीवाद दिया।

सुर कोकिला ने ये वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

सुर कोकिला ने ये वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

हालांकि ये लता मंगेशकर ने इस गायिका का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नमस्कार मुझे ये वीडियो किसी ने भेजा, इस लड़की ने महान आस्ट्रियन संगीतकार 40 वीं Symphony G Minor को भारतीय सरगम में बहुत सुंदर तरह से गाया हैं। मैं इसको आर्शीवाद देती हूं कि ये एक अच्‍छी गायिका बने।

लता मंगेशकर के गाए गाने लोगों को देते हैं प्रेरणा

बता दें लता मंगेशकर के इस वीडियो शेयर करने पर यूजर्स खूब प्रभावित हुए। वो जमकर कमेंट लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सुर सरस्वती आपका जिसको आशीर्वाद मिल गया समझो वो सुर सुरों में इतिहास रचेगी जो भी ये मेरी बहन मातारानी बहन को खुश तरक्की दीजिये आदरणीय लताजी आप मेरा चरण वंदन स्वीकार करिये। मालूम हो कि भारतीय गायकों में लता मंगेशकर एक ऐसी सुरों की मलिका हैं जिनके आगे सारे गायक नतमस्‍तक हैं। लता मंगेशकर गायिका के रुप में तो सर्वश्रेष्ठ है ही साथ ही उनके गाने कई लोगों के लिए प्रेरणादायक भी रहे हैं। एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है ज़िंदगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है"। लता मंगेशकर ने अपने गीतों से हर किसी को प्रेरित किया है। यह गाना हर किसी के हृदय को स्पर्श कर जाता। ऐसे ही काफी सारे नगमें हमारी प्यारी लता मंगेशकर जी ने गाये है।

लता मंगेशकर ने सीएम फंड में दान किए थे 25 लाख रुपये

लता मंगेशकर ने सीएम फंड में दान किए थे 25 लाख रुपये

लता मंगेशकर ने देश के 211 बड़े गायकों की ओर से गाए एक गाने 'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम' को लेकर ट्वीट किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रीट्वीट किया था। लता मंगेशकर ने लिखा था, 'नमस्कार, हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया हैं,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।' बता दें कि उससे पहले लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सीएम फंड में 25 लाख रुपए दान दिए थे और लोगों से भी दान देने की अपील की थी।

लॉकडाउन हटने पर सुरकोकिला ने लोगों से किया था ये अनुरोध

लॉकडाउन हटने पर सुरकोकिला ने लोगों से किया था ये अनुरोध

भारत रत्‍न लता मंगेशकर ने भी देश के लोगों से अपील की है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन को अशंतः खोल दिया गया है। लेकिन मेरी आप सभी से एक प्रार्थना है, पूरी सुरक्षा का खयाल रखें। लॉकडाउन खुलने का बिल्कुल ये मतलब नहीं है कोरोना वायरस चला गया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पूरा खयाल रख‌िए।"

<strong>सुशांत सुसाइ़ड केस में निर्देशक संजय लीला भंसाली से हुई पूछताछ, अभी तक 29 लोगों के बयान हो चुके हैं दर्ज</strong>सुशांत सुसाइ़ड केस में निर्देशक संजय लीला भंसाली से हुई पूछताछ, अभी तक 29 लोगों के बयान हो चुके हैं दर्ज

Comments
English summary
Lata Mangeshkar impressed by this artist's singing, wrote this thing by sharing video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X