क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इक प्यार का नगमा वीडियो से मशहूर हुई रानू मंडल पर क्या बोलीं लता मंगेशकर?

Google Oneindia News

Recommended Video

Ranu Mondal के Song पर Singer Lata Mangeshkar ने क्यों दिया ऐसा बयान ? | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लता मंगेशकर के गाने 'इक प्यार का नगमा है' गाकर सुर्खियों में आई रानू मंडल की जिंदगी ही बदल गई है। एक समय था जब रानू मंडल पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थीं और वहीं रहा करती थीं। इसी दौरान उनके गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद रानू एक सिंगिंग सेंसेशन बन कर उभरीं। यही नहीं इस दौरान उन्होंने रिएलिटी शो से लेकर बॉलीवुड फिल्म के लिए भी गाना गाया है। इस बीच रानू मंडल की बढ़ती लोकप्रियता पर 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिनके गाने से रानू मंडल को इतनी शोहरत मिली है आखिर उन्होंने रानू को लेकर क्या कहा बताते हैं आगे...

'मेरे गाने से किसी का भला हो तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं'

'मेरे गाने से किसी का भला हो तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं'

एक साक्षात्कार के दौरान रानू मंडल को लेकर पूछे गए सवाल पर लता मंगेशकर ने कहा, 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मुझे यह भी लगता है कि किसी की नकल करना सफलता के लिए एक विश्वसनीय और लंबे दौर तक टिके रहने वाला साथी नहीं है। मेरे गाने गाकर या किशोर दा (किशोर कुमार), या रफी साब (मोहम्मद रफी), या मुकेश भैया या आशा (भोसले) के गाने गाकर, कोई नया गायक कुछ समय के लिए ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। लेकिन ये ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है।'

इसे भी पढ़ें:- अभिनेता सलमान खान के रानू मंडल को 55 लाख का घर गिफ्ट करने का क्या है सच?इसे भी पढ़ें:- अभिनेता सलमान खान के रानू मंडल को 55 लाख का घर गिफ्ट करने का क्या है सच?

'किसी की नकल करना सफलता के लिए विश्वसनीय नहीं'

'किसी की नकल करना सफलता के लिए विश्वसनीय नहीं'

यही नहीं लता मंगेशकर ने टीवी पर आने वाले म्यूजिक-शो में नजर आने वाले नए-नए टैलेंट्स (प्रतिभाओं) को लेकर भी गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, 'कई बच्चे मेरे गीतों को इतनी खूबसूरती से गाते हैं। लेकिन सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ने के बाद उनमें से कितने को याद रखा जाता है? अगर मेरी बात करें तो मैं केवल सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल का नाम ही जानती हूं।'

नए गायकों लता मंगेशकर ने दी खास सलाह

नए गायकों लता मंगेशकर ने दी खास सलाह

नए गायकों को लेकर भी 'स्वर कोकिला' ने अपनी बात रखी। उन्होंने नए सिंगर्स को सलाह दिया है, कि ओरिजिनल बनें। इसका मतलब ये है कि भले ही आप मेरे और मेरे सहयोगियों की ओर से गाए सदाबहार गीत गाते हैं, लेकिन एक समय के बाद गायक को अपना गाना खुद ढूंढना चाहिए।' लता मंगेशकर ने अपनी बहन आशा भोंसले का उदाहरण देते हुए अपनी बात आगे बढ़ाई। उन्होंने कहा, 'अगर आशा (भोंसले) ने अपने अंदाज में गाने पर जोर नहीं दिया होता तो वह हमेशा मेरी परछाई ही बनी रहतीं। वह इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि किसी व्यक्ति की प्रतिभा कितनी दूर तक ले जा सकती है।'

सिंगिंग सेंसेशन बनीं रानू ने हिमेश संग गाया गाना

सिंगिंग सेंसेशन बनीं रानू ने हिमेश संग गाया गाना

बता दें कि इंटरनेट सेन्सेशन बन चुकीं रानू मंडल ने हाल ही में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैपी हार्डी एंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया। ये गाना रिलीज हो गया है, जिसमें हिमेश और रानू मंडल की आवाजें हैं। कुछ ही घंटे के भीतर इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर ये छाया हुआ है। इस बीच हिमेश ने रानू को कई और गानों में मौका दिया है। उनकी रिकॉर्डिंग के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा गया।

Comments
English summary
Lata Mangeshkar comments on Ranu Mondal popularity, Imitation is not a reliable
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X